रायगढ़

अधिवक्ता संघ खरसिया ने किया 5 जुलाई तक एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार
30-Jun-2024 5:21 PM
अधिवक्ता संघ खरसिया ने किया 5 जुलाई तक एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जून।
अधिवक्ता संघ खरसिया और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया के बीच ठन गई है। बार एसोसिएशन ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पर बार एसोसिएशन के संरक्षक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रूपेन्द्र कुमार जायसवाल के साथ दुव्र्यवहार किया जाने का आरोप लगा कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रियंका वर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर उनके न्यायालय के बहिष्कार का निर्णय लिया है। गुरुवार 27 जून को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर रायगढ़ से मिला और अपनी बात उनके समक्ष रखी।

प्राप्त जानकारी अनुसार 26 जून को अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खरसिया के न्यायालय के एक प्रकरण में उपस्थित होकर अनावेदकगण की ओर से जवाब प्रस्तुत करते समय अनुविभागीय अधिकारी द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता को कहा गया कि इस प्रकरण में आपका जवाब को स्वीकार नहीं करूंगी, आप कोर्ट रूम से निकल जाइए, उक्त प्रकरण में आपके द्वारा किसी प्रकार से उपस्थिति स्वीकार नहीं की जाएगी, और न ही कोई मेमो एवं वकालतनामा स्वीकार किया जाएगा  तथा प्रस्तुत पक्षकार अनावेदकगण को धमकी देते हुए कहा गया कि तुम लोग इनको वकील क्यों रखे हो, और वकील रखोगे तो तुम्हारे भी विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करूंगी, कहकर पक्षकारों के संवैधानिक अधिकार का हनन किया गया, तथा वरिष्ठ अधिवक्ता को उनके अधिकार से वंचित करते हुए अपमानित किया गया, जिस संबंध में अधिवक्ता संघ खरसिया द्वारा तुरंत आकस्मिक बैठक आहुत किया जाकर सर्वसम्मति से अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खरसिया के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पास किया गया है। 27 जून को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल राय गढ़ जाकर जिलाध्यक्ष कार्तिकेय गोयल से मिला और संपूर्ण मामले से उन्हें अवगत करवाते हुए अपना पक्ष रखा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news