सूरजपुर

जल जीवन मिशन के तहत हर घर को मिलेगा साफ पानी, जनपद अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
08-Apr-2023 8:34 PM
जल जीवन मिशन के तहत हर घर को मिलेगा साफ पानी, जनपद अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

प्रतापपुर, 8 अप्रैल। जनपद अधयक्ष जगत लाल आयाम ने ग्राम पंचायत खोरमा  में 85 लाख की लागत से जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

 प्रतापपुर  विकासखंड के ग्राम पंचायत खोरमा  में पानी टंकी निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद  अध्यक्ष जगत लाल आयाम थे। अतिथि के रुप मे  जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के संभागीय अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह  टेकाम  पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश सचिव नवीन जयसवाल  अनिल कुशवाहा   जिला अधयक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी बलरामपुर सरपंच जालिम साय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

 जनपद  अधयक्ष  ने कहा कि आने वाले दिनों में हर घर को साफ पानी सुलभ हो सकेगा।जल जीवन मिशन योजना के तहत इसके क्रियान्वयन की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। गांवों में पेयजल किल्लत दूर होने के साथ ही प्रति व्यक्ति प्रति दिन के हिसाब से घरों तक पहुचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से कोई गांव साफ पानी से वंचित नहीं रहेगा। सभी गावों को चरणबद्ध तरीके से कवर किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news