सूरजपुर

प्रधानमंत्री सभी जातियों को समानता देकर सम्मान कर रहे-पैकरा
11-Apr-2023 7:37 PM
प्रधानमंत्री सभी जातियों को समानता देकर सम्मान कर रहे-पैकरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर,11 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालनी राजपूत  के निर्देशानुसार  सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खडग़ावाकला हाई स्कूल प्रांगण में  आयोजित कार्यक्रम सामाजिक समरसता में मुख्य अतिथि पूर्व  गृहमंत्री रामसेवक पैकरा  ने कहा कि हम सभी लोग विभिन्न जाति समाज से आते हंै, कोई जाति न छोटी होती है न बड़ी होती है। सभी को समाज में समान अधिकार प्राप्त है। ऊंच नीच की बाते पुरानी दकियानूसी हो गई है, जिनसे ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास का मूलमंत्र , जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। आज देश में भाजपा इसी मूलमंत्र से सभी जातियों को समानता देकर सम्मान कर रही है।

भाजपा संगठन के महिला मोर्चा के द्वारा प्रदेश भर में सामाजिक समरसता को गाँव गाँव में बढ़ाने के लिए कार्यक्रम रख कर एकजुटता का संदेश देने हम सभी दृढ़ संकल्पित है जिसमें आज हम सभी को समिल्लित होने का सौभाग्य मिला है।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,श्यामा मुखर्जी के छाया चित्र पर पुष्प हार अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अरुणा सिंह ने कहा कि आज मुझे बड़ी खुशी हुई कि आज मोदी जी के सपनों का भारत आकार ले रहा है जिसमे छुआछुत ,ऊँच-नीच जैसी बातें नहीं रह जा रही है, वहीं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे। सूरजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि आज अनुसूचित जाति व जनजाति के साथ मिलकर भोजन कर  देश में जाति पाति की दकियानूसी बातों पर करारा प्रहार कर रही है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ज्योति सिंह ने कहा कि आज चावल,दाल, मटर , आलू, गोभी, टमाटर, मिर्च सब को मिलाकर खिचड़ी पकाई जो बेहद स्वादिष्ट भोजन बना, जिसे सबने खाया। स्वादिष्ट खिचड़ी की तारीफ भी हुई  वही देखा जाए तो खिचड़ी हमे सन्देश देती है अनेक को  मिलाकर एकता का स्वाद  कितना बढिय़ा होता है। उसी तरह हमारा सामाजिक समरसता को बयां करता है। हम सब अलग अलग जाति धर्म  वाले भी आज एकजुट होकर खिचड़ी खा कर एकता का संदेश दे रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news