जशपुर

पंचायत सचिवों ने निकाली बाइक रैली, सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
11-Apr-2023 8:49 PM
पंचायत सचिवों ने निकाली बाइक रैली, सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 11 अप्रैल। मनोरा विकास खंड मुख्यायल से 15 किमी जिला मुख्यालय तक अपनी मांगों को लेकर सचिव संघ ने निकाली बाइक रैली, जिले के अपने-अपने ब्लाक मुख्यालय से बाइक रैली निकालकर जिला मुख्यालय तक पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपें। पंचायत सचिव संघ विगत 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्य पूरी तरह ठप है। इसे देखते हुए शासन ने 24 घंटे के भीतर कार्य संभालने का आदेश जारी किया था, लेकिन आदेश की कापी पंचायत सचिव संघ को मिलते ही धरना स्थल पर ही आंदोलन कर रहे पंचायत सचिव पूरी तरह आक्रोश में आ गए और वही पर ही आदेश कापी को जला कर मांगों को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी थी।

विगत 26 दिनों से हड़ताल पर डटे पंचायत सचिव अब बाइक रैली निकाल कर विरोध शुरू कर दिया है, जिला मुख्यालय के आठों विकास खंडों से सचिव संघ  बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं पंचायत सचिव संघ ने सभी विकासखंड मुख्यालयों में अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर 16 मार्च से काम बन्द कमल बंद अनिश्चितकालीन कर हड़ताल पर चले गए हैं।

साथ ही 15 मार्च तक अल्टीमेटम भी दिया गया था, लेकिन शासन ने इनकी मांगो को दरकिनार करने के कारण सभी पंचायत सचिवों ने पंचायत जुड़े सभी कार्य को पूरी तरह बंद कर हड़ताल पर चले गए है। वही पंचायत सचिव संघ के हडताल के कारण जमीनी स्तर से जुड़े कई कार्य प्रभावित हो रहे है। शासन की योजनाओं में काम पूरी तरह ठप होने से ग्रामीण परेशान हैं। सचिव के हड़ताल से गोबर खरीदी, पंचायत के निर्माण कार्य, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य काम हो रहे प्रभावित।

सचिव संघ के अध्यक्ष नईम खान सचिव श्रवण भगत ने बताया कि पूर्व में सरकार के आश्वासन के बाद हड़ताल को समाप्त किया गया था। बजट सत्र में शासकीयकरण करने की पंचायत मंत्री ने आश्वासन दिया। लेकिन सचियों को शासकीयकरण नही किया गया। सचिवों ने बताया कि अब आर पार की लड़ाई के लिए कमर कस चुके है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news