सूरजपुर

हम जो घोषणा करते हैं उसे पूरा करते हैं- संसदीय सचिव
12-Apr-2023 3:22 PM
हम जो घोषणा करते हैं उसे पूरा करते हैं- संसदीय सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 12 अप्रैल।
विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम करौंदामुड़ा व जूर का भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने मंगलवार को दौरा किया। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल उनका आतिशी स्वागत किया। वहीं मौके पर कई समस्याओं का उन्होंने निराकरण करने के साथ विभिन्न निर्माण कार्यों की घोषणा व बनने वाले पुलिया, शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने ग्रामीणों से कहा कि हम लोग वहीं घोषणा करते हैं जो हम पूरा कर सकते हैं। आज तक हमारी सरकार व हम लोगों ने जो भी घोषणा किया है, वो सारे काम को हमने पूरा किया। जो हम घोषणा कर रहे हैं उसको भी हम समय पर पूरा करेंगे। वहीं हमारी सरकार ने गौठानों में गोबर व बागवानी के माध्यम से समूह की महिलाओं का आय बढ़ाने का कार्य किया है, साथ ही रीपा के माध्यम से मनरेगा के क्षेत्र में जो बेरोजगार साथी है उनके लिए सरकार ने रोजगार देने का व्यवस्था किया है।

किसानों का शत प्रतिशत धान खरीदी हो सके जिसके लिए अब सरकार किसानों से 15 क्विंटल प्रति एकड़ की जगह अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने की घोषणा विधानसभा किया गया है, जो नवम्बर माह में धान खरीदी प्रारंभ होगा उस समय खरीदा जाएगा। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने का कार्य हमारी सरकार ने किया है।

ग्रामीणों की मांग पर ग्राम करौंदामुड़ा के मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिए 2 लाख देने की घोषणा व ग्राम जूर में पंचायत भवन निर्माण, सार्वजनिक जगह पर शीतल पेजयल के लिए वॉटर फिल्टर के साथ कब्रिस्तान में शेड निर्माण के लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा किया है। वहीं रहिलवारी पहुँच मार्ग में 9 लाख 92 हजार की लागत से पुलिया व दुर्गा पंडाल में 2 लाख की लागत राशि से बनने वाले शेड निर्माण कार्य का उन्होंने भूमिपूजन किया है। वहीं गोबरी नदी में स्टॉप डेम निर्माण के दौरान जिन किसानों को मुआवजा राशि नही मिल पाया है। उन किसानों का तत्काल मुआवजा प्रकरण बनाने के निर्देश वहां उपस्थित तहसीलदार को उन्होंने दिया हैं।

कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह,जिला कांग्रेस सचिव राजू गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस दौरान नूर आलम, मानसाय सिंह, कृष्ण मुरारी साहू,पार्थ सिंह, जमशेद अंसारी, कलाम अंसारी, महमूद अंसारी, विजय यादव, बसंत देवांगन, संजय कुशवाहा, गोविंद कुशवाहा, सत्या सिंह, राम सुंदर सिंह, उमाशंकर साहू, रमेश यादव आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news