सूरजपुर

खान प्रभावितों को नियुक्ति पत्र
12-Apr-2023 9:25 PM
खान प्रभावितों को नियुक्ति पत्र

बिश्रामपुर,12 अप्रैल।कलेक्टर इफत आरा ने पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू तथा एसईसीएल के महाप्रबंधक अमित कुमार सक्सेना की उपस्थिति में खान प्रभावितों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके सफल जीवन की कामना की।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने सभी हितग्राहियों को सुरक्षा और सावधानीपूर्वक कार्य करने तथा आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं महाप्रबंधक एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के अमित सक्सेना ने प्रशिक्षु में नियुक्त हो रहे सभी को बधाई दी और कहा कि राज्य शासन एवं बिश्रामपुर क्षेत्र एसईसीएल मिनी रत्न कंपनी के सहयोग से अब आपका भविष्य संवरने वाला है। आने वाले समय का सही उपयोग कर आगे बढ़े और सफल हो यह हमारी कामना है। आमगांव ओपन कास्ट परियोजना बिश्रामपुर क्षेत्र हेतु ग्राम पटना की भूमि अधिग्रहित किए जाने पर परियोजना प्रभावित व्यक्तियों की नियुक्ति हेतु आदेश जारी किया गया है। 

एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र द्वारा कोयला उत्खनन के उद्देश्य ग्राम पटना की भूमि अधिग्रहित किए जाने पर अधिग्रहित भूमि के एवज में कोल इंडिया पुनर्वास नीति 2012 के प्रावधानों के तहत प्रशिक्षु के पद पर अस्थाई रूप से नियुक्ति प्रदान किया जा रहा है एवं कुसमुंडा क्षेत्र में पदस्थ किया जा रहा है प्रारंभ में 6 माह की अवधि तक कटागिरी एक की बेसिक वेतन पर प्रशिक्षु में रहेंगे।

प्रशिक्षु अवधि सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद नियुक्त किए जा रहे हैं,प्रशिक्षु पश्चात जनरल मजदूर कैटेगरी एक के पद पर नियमित किया जाएगा। आज नियुक्ति पत्र दिए जाने वालों में हेमचंद सिंह,अहिबारन सिंह,कृष्णा प्रसाद सिंह, लालमणि सिंह,सहदेव सिंह,ललन सिंह,कुलेश्वर सिंह,द्वारकेश्वर सिंह सहित अन्य को दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news