जशपुर

जिला व पुलिस प्रशासन का सद्भावना मार्च
13-Apr-2023 5:07 PM
जिला व पुलिस प्रशासन  का सद्भावना मार्च

शांति, सौहार्द्र और भाईचारे बनाए रखने संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 13 अप्रैल। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए शहर में सद्भावना मार्च निकाला गया और जशपुर थाना से महाराजा चौक, बसस्टैण्ड होते हुए वापस थाना तक भ्रमण किया गया। सदभावना रैली में विभिन्न समाज प्रमुख, धार्मिक संगठनों, राजनीतिक दलों, व्यापारिक संगठनों के लोग, गणमान्य नागरिकगण, अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उमेश कश्यप, एसडीएम सुश्री श्यामा पटेल सहित विभिन्न धार्मिक, समाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं पुलिस विभाग के जवान शामिल हुए।   इस दौरान कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कहा कि जशपुर जिले का महौल बहुत अच्छा है। यहां के चाय खेती, परम्परा, प्राकृति वातावरण के लिए जानते हैं। जशपुर एक शांति प्रिये जिला है और हम सबकों मिलकर उन्होंने पुलिस प्रशासन और पुलिस के जवानों को धन्यावद देते हुए कहा कि जिले में शांति बनाए रखने में उनका महत्वूपर्ण योगदान रहता है।    रविशंकर ने सभी समाज के लोगों और पुलिस विभाग के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोग शांति प्रिय है सभी सामाजिक संगठन के लोग एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग आपसी भाईचारे और शांति का संदेश दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news