जशपुर

60 विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा युवाओं के चेहरे पर शासकीय नौकरी पाने की ललक झलक रही
14-Apr-2023 4:08 PM
60 विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा युवाओं के चेहरे पर शासकीय नौकरी पाने की ललक झलक रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 14 अप्रैल।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा शिक्षित युवाओं को शासकीय नौकरी देने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा सभी युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार शासकीय नौकरी दिया गया है।

इसी कड़ी में आज 60 नवनियुक्त अभ्यथिओं के लिए कलेक्टोरेटे मंत्रणा सभा कक्ष में शासकीय कर्मचारियों के मूलभूत नियम के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने सर्किट हाउस में युवाओं के साथ बैठकर दोपहर का भोजन करके खुशियां बांटी । अपने बीच अधिकारियों को पाकर पहाड़ी कोरवा युवा बहुत ही खुश हुए शासकीय नौकरी पाने की खुशी युवाओं के चेहरे पे साफ झलक रही थी। सभी युवाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि शासकीय नौकरी का लाभ देकर छत्तीसगढ़ शासन ने हम पर खुशीयों की बौछार कर दी युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर को बताया कि आत्मविश्वास के साथ मनोबल भी बड़ा है। और आर्थिक मजबूती भी मिली है। जिसका लाभ भी पूरे परिवार को मिल रहा है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर आई. एल. ठाकुर अपर कलेक्टर सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग के लवीना पाण्डे और जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा युवा बड़ी सख्या में उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा युवाओ का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अपने समाज के 10 बच्चों को गोद लेकर आगे बढ़ाए, उन्हें शिक्षित करे आज सभी युवा शिक्षित होकर अपनी मेहनत और लगन से शासकीय सेवा में आए है।  और अपने समाज का नाम रौशन भी कर रहे है।

उन्होंने कहा कि आप सभी को समाज के हित के लिए कार्य करने का अवसर मिला है। इस अवसर का लाभ उठाए दूसरे बच्चों के लिए आप मार्गदर्शक बनकर उन्हें प्रेरणा दे समाज को नई दिशा प्रदान करे उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जशपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा युवा भी अब पढ़ लिखकर शासकीय नौकरी का लाभ ले रहे है, और अपने परिवार समाज का नाम रौशन भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समाज के विकास आर्थिक उन्नति और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। और उसका लाभ भी युवाओं को मिलने लगा है।

पुलिस अधीक्षक ड़ी रविशंकर ने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के दौर में शासकीय नौकरी बड़ी मुश्किल से मिलती है। आप लोग भाग्यशाली हो, आप लोगों को शासकीय नौकरी में सेवा करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने सभी युवाओं को अपने दायित्वों और कर्तव्य का गंभीरता से निर्वहन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीवन में संघर्ष करने से ही सफलता मिलती है। आराम करने से आदमी कमजोर हो जाता है। अपने जीवन में कर्म करते जाओ फल की इच्छा मत करो दूसरो की सहायता करो जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भी कहा। अपर कलेक्टर  आईएल ठाकुर ने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा युवाओं को शासकीय नियम के शर्ते, कार्यों और दायित्वों के बारे में भी बताया। पहाड़ी कोरवा युवाओं ने अपने विचार अपने अनुभव भी साझा किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news