धमतरी

अंबेडकर ने सभी को समान अधिकार दिलाया-लखन लाल
18-Apr-2023 2:40 PM
अंबेडकर ने सभी को समान अधिकार दिलाया-लखन लाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 18 अप्रैल। केरेगांव में अंबेडकर की जयंती पर बौद्ध समाज एवं ग्रामीणों के सौजन्य से भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी लखन लाल ध्रुव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमारे देश के संविधान का निर्माण किया, जिस वजह से आप हम आज एक साथ भाईचारे के बंधन में बंध कर रह रहे हैं। बाबा साहब ने हमेशा से ही पिछड़े हुए लोगों को समान अधिकार दिलाने का काम किया, उन्हीं की देन की आज हम सब एक समान है। अनेकता में भी एकता का संदेश बाबा साहब की देन है। साथ ही बाबा साहब के जीवनी से प्रेरणा लेने का प्रयास हमें हमेशा करते रहना चाहिए जिसके लिए बाबा साहब ने शिक्षा को एक उचित माध्यम बताया था।

 शिक्षा की बदौलत ही आज बाबा साहब हम सबके बीच पूजनीय हैं, निश्चित एक शिक्षित व्यक्ति ही अपना और अपने समाज का नाम रोशन कर सकता है। आप सभी से निवेदन है कि आप अपने आने वाले पीढ़ी को बाबा साहब के बताए हुए मार्गदर्शन में चलते हुए शिक्षित करने का जरूर प्रयास करें। शिक्षित समाज अन्य समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में सक्षम होता है। शिक्षित समाज देश को एक अलग पहचान दिलाने का काम कर सकता है। अत: आप सभी सम्मानीय जनों से निवेदन है कि आप शिक्षित बने और देश के विकास में हमेशा कार्य करें।  इस अवसर पर ग्राम के सरपंच सूखिया बाई, ज्ञानी राम रामटेके जी भा.बो. महासभा जिला धमतरी, अमृत लाल नाग, हृदय रामटेके, डीपी बागड़े, गणेश खापर्डे, रमेश, महेश गोटा, देवचरन उकाई एवं समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news