बलौदा बाजार

डीएमएफ की मदद से पलारी हॉस्पिटल में सोनोग्राफी मशीन, 350 से अधिक हुए लाभांवित
19-Apr-2023 3:09 PM
डीएमएफ की मदद से पलारी हॉस्पिटल में सोनोग्राफी मशीन,  350 से अधिक हुए लाभांवित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 अप्रैल।
कलेक्टर रजत बंसल की पहल से जिला खनिज न्यास निधि मद द्वारा जनवरी महीने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी को सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाई गई थी, जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। माह जनवरी से लेकर अब तक 354 हितग्राही सोनोग्राफी का लाभ ले चुके हैं।

पलारी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एस ध्रुव ने बताया कि पलारी में मुख्य रूप से प्रतिदिन औसतन दो से तीन प्रसव हुआ करते हैं तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में भी गर्भवती महिलाएं अपनी जांच हेतु आती हैं। ऐसे में यहां सोनोग्राफी की सुविधा की आवश्यकता अनुभव की जा रही थी। पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम छेरकाडीह निवासी 28 वर्षीय कौशल्या जांगड़े जिनका सामान्य प्रसव फरवरी महीने में पलारी अस्पताल में हुआ है उनके पति कमल नारायण ने कहा कि पत्नी को गर्भावस्था में जांच हेतु सोनोग्राफी के लिए पलारी अस्पताल लेकर गए थे। जहाँ जाँच के पश्चात सारी स्थिति सामान्य बताई गई और फिर अस्पताल में ही प्रसव कराया गया।

इसी प्रकार पलारी नगर की रहने वाली ललिता निषाद का भी सोनोग्राफी तत्पश्चात प्रसव पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संपन्न हुआ। उनके परिजनों ने बताया कि निजी क्षेत्र में सोनोग्राफी के लिए बहुत पैसे देने पड़ते हैं जबकि यहाँ यह सुविधा नि:शुल्क मिल रही है। इसके साथ ही सोनोग्राफी के लिए जिला मुख्यालय बलौदाबाजार जाना पड़ता था जिससे समय और खर्च दोनों अधिक लगता था। पलारी में उक्त सुविधा प्रारंभ होने में समय और अतिरिक्त खर्च की बचत हो जाती है। अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी की व्यवस्था पूरी तरह से नि:शुल्क रखी गई है एवं बाहरी अन्य मरीजों के लिए 300 रूपये का न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया गया है।

वर्तमान में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चांदनी चंद्राकर द्वारा सोनोग्राफी का कार्य किया जाता है। जिसमें स्टाफ नर्स शिखा बघेल द्वारा सहयोग प्राप्त होता है। सोनोग्राफी के लिए सप्ताह में बुधवार एवं शनिवार के दिन निर्धारित हैं जिस दिन मरीजों को लाभ मिलता है।
ज्ञात हो कि गर्भावस्था के दौरान सोनोग्राफी जांच से होने वाले बच्चे की स्थिति का परीक्षण किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी जैसे कार्यों के लिए पूर्व में आसपास के शहरों में जाना पड़ता था जो काफी कष्ट भरा होता था। किंतु अब पलारी शासकीय अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध हो जाने से परिजनों को अन्य जगह जाना नहीं पड़ता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news