जशपुर

लापता बुजुर्ग की 9 दिन के बाद पहाड़ी में मिली लाश
19-Apr-2023 8:04 PM
लापता बुजुर्ग की 9 दिन के बाद पहाड़ी में मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 19 अप्रैल।
नौ दिन से गुम बुजुर्ग व्यक्ति की लाश पहाड़ में पाई गई जिसे कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने अपने टीम के साथ जाकर नीचे लाया।
 
गुम हुए इंसान की पुलिस खोजबीन कर ही रहीं थी कि 18 अप्रैल को 11 बजे सूचना मिली कि पुरनानगर के शैला पहाड़ में क्षत-विक्षत लाश देखा गया है, जिसकी सूचना गाँव वालों ने कोतवाली पुलिस को दी, जिस पर पुलिस टीम वहां पहुंच गईं और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सिटी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रविशंकर तिवारी ने स्वयं अपनी टीम के साथ शव को शैला पहाड़ से नीचे लाया और पोस्टमार्टम के लिए करीब तीन बजे भेजा गया, लेकिन 9 दिन पुराने शव पोस्टमार्टम के लिए लम्बा ोइंतजार करना पड़ा।

महिला डॉक्टर के नहीं आने से कोतवाली प्रभारी बार-बार मोबाइल पर संपर्क करते रहे की किसी तरह जल्दी से पोस्टमार्टम हो जाए तो परिवार वालों को सौंपा जा सके, जिससे समय से उनका अंतिम संस्कार हो जाए, परंतु पोस्टमार्टम के लिए महिला चिकित्सक आनाकानी करते रहीं।

कोतवाली निरीक्षक लगातार संपर्क करते रहे लेकिन डॉक्टर का कहना था कि शव यहाँ पोस्टमार्टम नहीं हो सकता, शव स्थिति अच्छी नहीं सड़ी गली हालत में होने की वजह से इसे अंबिकापुर भेजा जाएगा। महिला चिकित्सक के द्वारा अंबिकापुर बात करते है कहते हुए जशपुर में पोस्टमार्टम नहीं हो सकता कहकर एकतरफा मना कर दिया गया।
 
ऐसी स्थिति में परिवारजनों की स्थिति देखते हुए संवेदनशील कोतवाली प्रभारी रविशंकर तिवारी ने तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने वस्तुस्थिति से कलेक्टर रवि मित्तल को अवगत कराया उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल पोस्टमार्टम कराय जाने के निर्देश सीएमएचओ को दिए अंतत: कलेक्टर के निर्देश के बाद 5.45 बजे मेडिकल अफसर की टीम ने पोस्टमार्टम किया, जिसमें फाँसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया।
 
मामला जशपुर कोतवाली अंतर्गत का है जहाँ प्रार्थी प्रकाश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता विजय कुमार संयासी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं था जो दिनांक 9/4/023 के रात्रि करीब 8 बजे घर में बिना किसी को कुछ बताये कही चला गया था, जिसके संबंध में दिनांक 13 अप्रैल को थाना जशपुर में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराये थे। दिनांक 18/4/023 को पुरना नगर बस्ती के कुछ महिला जो जंगल तरफ गये थे वे लोग गांव में हल्ला कर बताये कि एक बुजुर्ग आदमी का शव पुरनानगर शैला पहाड़ में देखे है। 

सूचना पाकर अपने लडक़ा गांव बस्ती के लोग के साथ में खोजते हुए जंगल पहुंचे, तो पाया कि शैला पहाड़ जंगल में पिता जी का शव मुंह के बल गिरा पड़ा था। पलटकर देखा तो पिता विजय कुमार का ही शव था। शव काफी पुराना सड़ गया था कीड़ा भी लगा हुआ बदबू आ रहा था। पास जंगल के चार पेड़ में पिता का साल कपड़ा बंधा था, पिता के गला में उसी साल कपड़ा से फांसी बंधा हुआ है पिता जी की मृत्यु मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण शैला पहाड़ के चार पेड़ के डंगाल में अपने पकड़े हुए काला रंग के साल पकड़ा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जंगली जानवर द्वारा बॉडी को नोचकर गिराकर खींचकर वहीं पास ले गए। सूचना पर मौके पर देहाती में मर्ग इंटीमेशन चाक कर जांच पंचनामा कार्रवाई में लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news