धमतरी

डी-लिस्टिंग की रैली में शामिल हुए नगरी के आदिवासी नेता
19-Apr-2023 8:56 PM
डी-लिस्टिंग की रैली में शामिल हुए नगरी के आदिवासी नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 19 अप्रैल। राजधानी रायपुर में धर्मांतरित हुए आदिवासियों की डी लिस्टिंग को लेकर महारैली में सिहावा नगरी क्षेत्र के आदिवासी नेता शामिल हुए। समाज में हो रहे धर्मांतरण को लेकर महारैली का आयोजन राजधानी में किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में जनजाति समाज ने हिस्सा लिया।

भाजपा जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी ने कहा की ईसाई धर्म में अगर कोई भी जनजातीय समाज का व्यक्ति जाता है, उसे शासन द्वारा आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। ऐसे लोग शासन के किसी भी लाभ का हकदार नहीं है। इसके लिए संविधान में कानून बनाने कि जरुरत है, क्योंकि वह व्यक्ति अपने समाज को छोडक़र अन्य धर्म में रहते हुए शासन द्वारा मिलने वाले सभी लाभों को ले रहा है।

उन्होंने कहा की जनजाति समाज डी लिस्टिंग करके रहेगी और आगे इसके लिए बड़े आंदोलन करेगी। नगरी से पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, पिंकी शिवराज शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी, सत्यवती नेताम, गणेशिया मरकाम, अजय ध्रुव, महेंद्र नेताम, दिनेश्वरी नेताम, चित्रांश नागवंशी, ईश्वरी ध्रुव, भूपेश साहू आदि उपस्थित रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news