धमतरी

रोजा इफ्तार में शामिल हुए मंडी अध्यक्ष
21-Apr-2023 3:43 PM
रोजा इफ्तार में शामिल हुए मंडी अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 21 अप्रैल। रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समाज द्वारा रोजदारों के लिए हर शाम रोजा इफ्तार का इंतजाम किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीलम चन्द्राकर समाज के बीच पहुंचे और रोजदारों के साथ बैठकर इफ़्तार किया।

गौरतलब है कि 23 मार्च से प्रारंभ हुए रमज़ान के महिने में मुस्लिम समाज के 7 से 70 वर्ष की उम्र वाले बच्चे और बड़ों ने तेज़ धूप और गर्मी के बावजूद पूरे रोज़े रखे। इस बार धमतरी के हाफिज शाबीर खत्री ने तरावीह की विशेष नमाज पढ़ाई। कई साल बाद इस बार रमज़ान में पांच जुमा पड़ा, जिसमें मौलाना अहमद ने नमाज़ की अदायगी कराई। हमेशा की तरह इस वर्ष भी मुस्लिम जमात की ओर से हर रोज जामा मस्जिद हॉल में रोज़ा इफ्तार की व्यवस्था की गई थी, जिसमें कुरुद के अलावा, धमतरी, राजिम, रायपुर आदि स्थान के रोजदारों ने शिरकत की।

इसी क्रम में कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने अपनी ओर से एक दिन सारी व्यवस्था करा खुद भी रोजदारों के साथ बैठकर इफ़्तार किया। उन्होंने मुसलमान भाईयों को रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए हिन्दू-मुस्लिम एकता वाली सदियों से चली आ रही गौरवशाली परंपरा का उल्लेख करते हुए इसे हमेशा कायम रखने की जरूरत बताई।

इस मौके पर समाज प्रमुख अय्युब खान, हाजी गफ्फार हलारी, हाजी हकीम खां, शेख युनूस, ज़माल रिज़वी, शफी ख़ान, महेबूब भाई, मो.जमील, फ़ैज़ ख़ान, शाहबुद्दीन, इस्लाम रज़ा, अज़ीज़ भाई, आलम खान, रिज़वान रिजवी, अरशद, अरमान, अनीश, ताहीर, सुहैल, अमीन, रियाज, अजीम,वसीम हलारी, जलील, यासीन, हनीफ, प्यार खां,आरीफ आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news