सूरजपुर

केंद्र व राज्य सरकार के पास नक्सली आतंक को रोकने के लिए कोई नीति नहीं- चंद्रदीप
27-Apr-2023 8:27 PM
केंद्र व राज्य सरकार के पास नक्सली आतंक को रोकने के लिए कोई नीति नहीं- चंद्रदीप

सूरजपुर, 27 अप्रैल। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सूरजपुर जिला महासचिव चंद्रदीप कोर्चो ने दंतेवाड़ा जिला के अरनपुर में नक्सली हमले में डीआरजी के 10 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा  कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पास नक्सलवाद को खत्म करने के लिए कोई नीति नहीं है। 

मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद कांग्रेस की सरकार आई, उसके बाद लगातार 15 वर्षों तक भाजपा की सरकार रही। वर्तमान में कांग्रेस सरकार कार्यकाल पुरा होने को है, लेकिन आज तक नक्सलवाद की आतंक को रोकने के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनी। वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नक्सली समस्या का समाधान करने का वादा किया था लेकिन पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने के बाद अपने सभी वादे को भूल गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश के बस्तर संभाग के कई जिलों में नक्सली हमले हमेशा हो रहे हैं, वहीं कई की जाने जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news