सूरजपुर

डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पर यूथ कांग्रेस ने मनमानी का लगाया आरोप
28-Apr-2023 10:03 PM
डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पर यूथ कांग्रेस ने मनमानी का लगाया आरोप

कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

विश्रामपुर, 28 अप्रैल। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आज इंडियन यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह सोमू के नेतृत्व में युवकों ने कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया गया कि करीब 2 माह पूर्व विद्यालय में एलकेजी यूकेजी के लिए प्रवेश हेतु फार्म जमा करवाए गए थे, किंतु काफी समय तक सूची जारी नहीं होने पर अभिभावकों के द्वारा संपर्क किए जाने पर विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया। साथ ही यह कहा गया की जिन लोगों ने एसईसीएल की भूमि पर मकान बनाया है या एसईसीएल के क्वार्टर में रहते हैं, ऐसे बच्चों का डीएवी स्कूल में प्रवेश नहीं हो सकता है। वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने एसईसीएल की भूमि पर अवैध रूप से मकान निर्मित करते हुए क्वार्टरों में भी रह रहे हैं। प्राचार्य के द्वारा दोहरी नीति लागू किए जाने से लोगों में आक्रोश है। इस संबंध में अभिषेक सिंह सोमू के द्वारा बताया गया कि विद्यालय में फार्म जमा करवाने के दौरान कोई भी ऐसे नियमों की जानकारी नहीं दी गई थी।

 ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद संजीत यादव सहित छात्र नेता राजेश साहू हर्ष दनौदिया  कुंदन विश्वकर्मा परमेश्वर राजवाड़े कोनेनअंसारी शाहरुख अंसारी आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news