रायपुर

महंगाई की बात, जन मन के साथ
30-Apr-2023 3:11 PM
महंगाई की बात, जन मन के साथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अपै्रल। महंगाई की बात , जन मन के साथ को नारे को साथ कांग्रेस आज कर रही है मंहगाई की बात।मंहगाई के मुद्दे पर रायपुर पश्चिम में कई आयोजन किए गए।शहर अध्यक्ष गिरीश दूबे विधायक विकाश उपाध्याय ने  सिर पर

गैस सिलेंडर, गले में दाल के पैकेट की माला पहनकर आगे आगे चल रहे थे तो समर्थक महिलाएं थाली बजाते हुए गई । उपाध्याय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आज 100वें बार जनता से अपने मन की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता के मन की बात वो सुन नहीं रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता जो आम नागरिकों की समस्या है, आम आदमी की जो तकलीफ है उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसीलिए आज पूरे भारत देश में विभिन्न स्थानों पर हमारी कांग्रेस के साथीगण आमजनों के बीच रसोई गैस, खाने के तेल, पेट्रोल-डीजल एवं अन्य खाद्य पदार्थ सहित अन्य प्रकार की जो महंगी चीजें हैं, साथ में बेरोजगारी और कोरोना में छीने गए कार्य जैसी समस्या को लेकर रायपुर पश्चिम विधानसभा अन्तर्गत गोकुल नगर हनुमान मंदिर से, कबीर चौंक में, आश्रम चौंक अग्रसेन चौंक से, आमा पारा से, दुर्गा चबुतरा डंगनिया, शुभम किराना स्टोर्स गुढिय़ारी, खमतराई बाजार, मुर्रा भट्टी चौंक, एकता नगर चौंक, दुर्गा चौंक गुढिय़ारी, शीतला मंदिर कोटा, पहाड़ी चौंक, हीरापुर बाजार चौंक, पेट्रोल पम्प टाटीबंध, सात दुकान के पास डीडी नगर, रेलवे फाटक सरस्वती नगर, पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी गेट, राम मूर्ति शीतला पारा रायपुरा, बाजार चौंक सरोना में भी रैली, धरना के माध्यम से प्रदर्शन किया गया।

विधायक विकास उपाध्याय और रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने जनमानस की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए अपने सिर पर गैस सिलेण्डर रखकर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रैली मार्च एवं धरना प्रदर्शन किये। वहीं हजारों की संख्या में आमजनों एवं कांग्रेसजनों ने भी खाद्य तेल व पेट्रोल-डीजल की बॉटल, महंगी राशन सामग्री की माला पहनकर एवं थाली बजाकर महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं अपनी समस्याओं को उजागर किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news