सूरजपुर

सरगुजा के चारों दिशा में रेल विस्तार होने वाला है, सर्वे काम लगभग हो चुका है पूर्ण- रेणुका
30-Apr-2023 8:49 PM
सरगुजा के चारों दिशा में रेल विस्तार होने वाला है, सर्वे काम लगभग हो चुका है पूर्ण- रेणुका

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कांग्रेस सरकार केंद्र की योजनाओं का सही तरीके से नहीं कर रही क्रियान्वयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 30 अप्रैल। नगर पंचायत लखनपुर में प्रधानमंत्री आवास हितग्राही सम्मेलन में आई सरगुजा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने बताया कि सरगुजा में चारों दिशा में रेल विस्तार होने वाला है उसके सर्वे के कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुके हैं।

शनिवार को रेणुका सिंह ने प्रधानमंत्री आवास सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास की राशि भिजवाई थी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल ने योजना को सही से क्रियान्वयन नहीं करने से राशि की वापसी हो गई जिसके कारण लाखों लोग पक्के की मकान से वंचित हो गए, वहीं नगर पंचायत में अभी भी प्रधानमंत्री आवास का निर्माण काफी तेज गति से हो रहा है जिससे जीता जागता उदाहरण लखनपुर नगर पंचायत है जहां 1401 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली है जिसमें करोड़ों रुपए का भुगतान भी हो चुका है।

रेणुका सिंह ने कहा कि सरगुजा के बहुचर्चित मांगों में से एक रेल विस्तार के विषय में आए दिन चर्चाएं होती रहती है और कई पूर्व सांसद एवं नेताओं के द्वारा सरगुजा के रेल विस्तार के लिए मांग की गई परंतु आज तक यह रेल विस्तार नहीं हो पाया है जिसे देखते हुए मेरे द्वारा अंबिकापुर से बरवाडी और रेणुकूट रेहला गढ़वा रायगढ़ ओडिशा जैसे चारों दिशा में रेल विस्तार के सर्वे के काम पूर्ण हो चुके हैं,जल्द से जल्द यहां रेल लाइन विस्तार भी होने की संभावना है, वहीं रेलवे में 4 गुना बजट की वृद्धि भी की गई है जिससे राशि की कमी ना हो और आवश्यकतानुसार रेल विस्तार हो सके तथा अंबिकापुर से दिल्ली जाने वाली बोगी में स्लीपर और जनरल बोगी भी भी जल्द से जल्द प्रारंभ होगी, वहीं अंबिकापुर से रायपुर दूसरी ट्रेन चलने का बात कही गई।

रेणुका सिंह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कई केंद्र के जन कल्याणकारी योजना अमृत नल जल योजना अधूरी पड़ी हुई है जिसके कारण अभी महज 30 परसेंट ही कार्य हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में बाकी स्थानों में 80 से 85 फ़ीसदी कार्य हो चुके हैं, वहीं केंद्र के द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और आने वाले 2023 में और 24 में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए कहा गया। वही नगर पंचायत के मांगों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, राजेश अग्रवाल,राजेंद्र जयसवाल ने भी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जन कल्याणकारी योजनाएं एवं केंद्र की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। 

अंत में रेणुका सिंह ने पत्रकारों के मांग भवन निर्माण एवं भ्रमण के लिए मांग किया जिससे 10 लाख भवन निर्माण और भ्रमण के लिए आश्वासन दिया है जल्द से जल्द आपकी मांगों को पूरा की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news