धमतरी

श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का परिणाम घोषित
01-May-2023 4:48 PM
 श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का परिणाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 1 मई। शासकीय श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगरी के स्थानीय परीक्षा का परिणाम 28 अप्रैल को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष भानेन्द्र ठाकुर , प्राचार्य डीसी खत्री एवं अभिभावक गणों की विशेष उपस्थिति में घोषित की गई।

इस अंग्रेजी माध्यम के कक्षा पहली मन्ना कुंजाम 99.4फीसदी प्रथम स्थान, अनुषा गुप्ता द्वितीय, 98.5फीसदी, नियति देवांगन आस्था तिवारी,अनम फातिमा 98.4फीसदी लेकर तृतीय स्थान में रहे।कक्षा दूसरी प्रथम स्थान लव कुमार रात्रे95फीसदी द्वितीय पूर्वांनीसाहू तृतीय हर्षद निषाद, हिमांशु देवांगन रहे।

कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान एकता नेताम 93.6फीसदी, द्वितीय स्थान अक्षय बनपेला, मोहम्मद सिद्धकी ने प्राप्त की है। कक्षा चौथी में प्रथम स्थान रचिता साहू 96.9फीसदी द्वितीय स्थान सिद्धांत जैन 96.5 फीसदी ,तृतीय स्थान प्रभात साहू96.2 प्रतिशत तथा कक्षा पांचवी में दिशा यादव 93.6फीसदीप्रथम,द्वितीय अभिनव साहू 91.6तृतीय स्थान शिफा मिर्जा 91.2 प्रतिशत प्राप्त की है, वहीं कक्षा छठवीं प्रथम स्थान आरचि नाहटा 96.6फीसदी ,द्वितीय स्थान उमंग सिन्हा 95.2फीसदी तृतीय स्थान मोहम्मद जैश खान 95फीसदी कक्षा सातवीं में प्रथम स्थान सिद्धार्थ शर्मा 94.02 प्रतिशत साक्षी देवांगन 99.4 प्रतिशतद्वितीय तथा तृतीय माही तांडी 90.79फीसदी अंक प्राप्त किये है। आठवीं कक्षा में प्रथम मधु लता ध्रुव 93.11फीसदी ,द्वितीय आयुषी लहरें 93फीसदी ,तृतीय स्थान पलक साहू 91.6फीसदी ने प्राप्त किये है।कक्षा नवमी अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा परिणाम 65फीसदी रहा है, जिसमें पहला स्थान मेघा कश्यप 88फीसदी, द्वितीय स्थान वैशाली भट्ट 83.7फीसदी तृतीय स्थान भाविका साहू 83.3फीसदीअंक प्राप्त कर स्थान अर्जित किये है वही कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 54फीसदी रहा है, जिसमें प्रथम अल्फिया मिर्जा 86.2फीसदी, द्वितीय स्थान जयकिशन देवांगन 82.4फीसदी, तृतीय स्थान आयुष चंद्राकर 79.8फीसदी प्राप्त किये है तथा 11 वी कॉमर्स का रिजल्ट 40फीसदी रहा है, जिसमें प्रथम स्थान लिकिता ध्रुव 57.8 प्रतिशत रहा है तथा हिंदी माध्यम में नवमी कक्षा का परीक्षा फल 53फीसदी रहा है जिसमें प्रथम आरती साहू 79.3फीसदी द्वितीय स्थान सुनीता मरकाम 71फीसदी ,तृतीय दीक्षा चंद्रप्रकाश 69.3फीसदी रहे हैंवही हिंदी माध्यम के कक्षा ग्यारहवीं कला संकाय परीक्षा फल 77.3फीसदी रहा है जिसमें ज्योति 60.2फीसदी प्रथम स्थान, नमिता 58.2फीसदी द्वितीयस्थान, सोनम ने 55.6फीसदीअंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त की है तथा 11 वीं विज्ञान संकाय का परीक्षा फल 66.6फीसदी रहा है जिसमें भूमिका साहू 83फीसदीअंक लेकर प्रथम स्थान, द्वितीय जागृति साहू 71फीसदी ,तृतीय मीनाक्षी 67.8फीसदी रही।

ग्यारहवीं कॉमर्स परीक्षाफल 66.6फीसदी रहा है, जिसमें प्रथम स्थान पलकश्रीवास्तव 74.2फीसदी, द्वितीय स्थान अनवर मुस्तफा 72 फीसदी,तृतीय आशीष सेन 61.2फीसदीरहे है एवं 11 वीं कृषि संकाय का परीक्षा फल 73फीसदी रहा है जिसमें प्रथम गमलेश्वरी 71.4फीसदी, द्वितीय स्थान एकता 56फीसदी ,केशनाथ ने 52.8फीसदी अंक लेकर तृतीय रहे है। स्थानीय परीक्षा में सफल हुए समस्त छात्र छात्राओं को अध्यक्ष भानेन्द्र ठाकुर ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। प्राचार्य खत्री ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहकर निरंतर कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त कर नाम रौशन करने प्रेरक बातें कही गई।

इस अवसर पर संस्था प्राचार्य एस के प्रजापति, वरिष्ठ व्याख्याता ए .के .माने, आर एल सोनी, ए.एल साव, सुमन गुप्ता डोमार सिंह ध्रुव, हिमांशु सवानी, डीपी ताम्रकार ,थनेंद्र साहू ,आर पी पटेल, राजकुमार कुंभकार, वासुदेव साहू ,आकांक्षा लाल, दुर्गेश नंदिनी साहू, प्रितिबाला साहू, चैन चौधरी ,शैल चक्रधारी, प्रभात यादव ,देव कुमार साहू, निधि राठौर, सोनाली सोनी, चित्ररेखा महोबे सहित समस्त स्टाफ पालकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news