धमतरी

हाइवा चालकों ने ज्ञापन सौंप कहा पुलिस की अवैध वसूली बंद हो
03-May-2023 2:58 PM
हाइवा चालकों ने ज्ञापन सौंप कहा पुलिस की अवैध वसूली बंद हो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 3 मई। हाईवा मालिकों एवं प्रशासन से अपनी 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ हाईवा ड्राइवर संघ के सैकड़ों हाइवा चालकों ने कुरूद एसडीएम सोनल डेविड को ज्ञापन सौंपा। मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर,आरटीआई एक्टिविस्ट दिवाकर चंद्राकर ने भी मांगों के प्रति अपना समर्थन जताया।

छत्तीसगढ़ ड्राइवर परिवहन संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सेन के नेतृत्व में मंगलवार को जब श्रमिक का होगा विकास, तब देश में होगा तरक्की का प्रकाश का नारा लगाते हुए करीब चार सौ ड्राइवरों ने रैली निकाली। एसडीएम कार्यालय पहुंचे हाइवा चालकों ने बताया कि अपनी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार हेतू लम्बे समय से हाईवा मालिकों के समक्ष अपनी 9 सूत्री मांगें रख रहें हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसी तरह कुछ मांगे प्रशासन से भी जुड़ी हैं, जो पुरी नहीं हुई। इसलिए हमने खेल मेला मैदान कुरूद मे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के संबंध एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

संघ से जुड़े अभिराम क्षत्रिय, योगेश टंडन, देवेन्द्र पटेल,गंगुराम साहू आदि ने प्रशासन से जुड़ी अपनी मांगों के बारे में बताया कि दुर्घटना में ड्राइवर की मृत्यु होने पर 30 लाख का बीमा, पेंशन, आवास योजना का लाभ, हेल्थ कार्ड, ड्राइवरों से मारपीट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई, शासकीय नौकरी में ड्राइवरों को आरक्षण, ड्राइवर के बच्चों को निजी या शासकीय स्कूलों में निशुल्क शिक्षा, ड्राइवरों से पुलिस की अवैध वसूली को बंद कराने, रोड में शौचालय और विश्राम की सुविधा। इसी तरह हाइवा, ट्रक मालिकों से वेतन भत्ता बढ़ाने, ड्राइवर का बीमा, एसआई, पीएफ की सुविधा, ड्राइवर की मृत्यु पर एक लाख रुपए की सहायता, कानूनी कार्रवाई में सहयोग, बारिश के दौरान आधा वेतन, 1 से 10 तारीख के बीच बैंक खाते के माध्यम से वेतन दिए जाने की मांग की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news