धमतरी

तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ हो रहे शोषण और अन्याय को सहन नहीं किया जाएगा-विकास
04-May-2023 2:35 PM
तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ हो रहे शोषण और अन्याय को सहन नहीं किया जाएगा-विकास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 4 मई। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों के मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा विकास मरकाम द्वारा जनचौपाल का कार्यक्रम मगरलोड मंडल के अंतर्गत सुदूर वनांचल के ग्राम खड़मा व सोनारिनदैहान में रखा गया, जिसमें विकास मरकाम ने भूपेश बघेल के कांग्रेस सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों  के साथ किए जा रहे शोषण और अन्याय के बारे में बताया।

उन्होंने भूपेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि पूर्व की भांति संग्राहकों को तेंदूपत्ता बोनस मिलना चाहिए। पूरे प्रदेश में तेंदूपत्ता की खरीदी का टारगेट घटा दिया गया है, जिससे संग्राहक आदिवासी परिवारों की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ेगा। तेंदूपत्ता खरीदी 15 दिवस किया जाना चाहिए तथा संग्राहक परिवार को पूर्ववर्ती सरकार में मिल रहे अन्य सुविधाओं जैसे चरण पादुका, साड़ी और पढऩे वाले बच्चों को छात्रवृत्ति फिर से मिलना चाहिए। भूपेश सरकार अपने जन घोषणापत्र में किए गए वादे के अनुसार फड़मुंशियों को वार्षिक 12000,व जन घोषणापत्र के अनुरूप तेंदूपत्ता प्रबंधकों को तृतीय वर्ग कर्मचारी घोषित करना चाहिए।

तेंदूपत्ता जन चौपाल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल सहप्रभारी व जनपद सदस्य हिरामन ध्रुव, प्रदेश सदस्य किसान मोर्चा रोहित यादव,जनपद सदस्य नारायण ध्रुव,बूथ अध्यक्ष मिथलेश ध्रुव,कमलेश मंडावी, मनोज सिन्हा, हीरा लाल,कुशल कुमार,धर्मेंद्र कुमार, पंच राम मंडावी,चैतराम, टकेश्वर राम, चेतन सिंह यादव, पुसरू राम, दयोधन सिंह, अशोक, सतवन नेताम, पोखन लाल, रामचरण, देशराम, ललिता मंडावी, रमशिला बाई, कमाबाई, चित्रेखाबई, ललिता, द्रोपती, इंद्राणी, संतोषी, भानुराम, दुलार सिंह, शंकरलाल, लक्ष्मण, गोवर्धन, शारदा, बंशीराम, लादूराम, शत्रुघन, गणेश राम, डाहरुराम, संतराम,नारायण,  रामनाथ, विहारी लाल, छवि राम, योगेश कुमार अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news