धमतरी

आंबा कार्यकर्ताओं के लिए आया मोबाइल परियोजना कार्यालय से गायब
04-May-2023 4:51 PM
आंबा कार्यकर्ताओं के लिए आया मोबाइल परियोजना कार्यालय से गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 4 मई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कार्य के लिए शासन द्वारा मोबाइल देने जिला कार्यालय धमतरी से कुरूद भेजे गए 272 सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल में से 8 मोबाइल गायब हो गए। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है, लेकिन अब तक इसका कोई सुराग नहीं मिला है।

 महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय कुरूद में पदस्थ अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव ने थाने में लिखित शिकायत दे कर बताया कि कुरूद परियोजना अंतर्गत 273 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को देने के लिए 13 बक्से में कुल 260 एवं 13 मोबाईल थैले में जिला कार्यालय से हमें मिला था। जिसे 6 अप्रैल को चतुर्थ वर्ग कर्मचारी को गिनती कर संभाल कर रखने को दिया गया था।

17 अप्रैल को सेक्टरवार वितरण करते समय थैले से 8  मोबाइल कम पाया गया। हमने कार्यालय में पदस्थ सभी कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन गुम मोबाइल का पता नहीं चला।

इस संबंध में टीआई दीपा केंवट ने कहा कि घटना की सूचना हमें काफी देर से दी गई, मौके पर जाकर देखने से पता चला कि दफ्तर आलमारी का कोई ताला नहीं टूटा है। इससे स्पष्ट होता है कि मोबाइल गायब होने में किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ नहीं है।

 स्टाफ के लोगों से समान्य पूछताछ के बाद हमने गुम मोबाइल का आईएमईआई नंबर सायबर सेल को सौंप दिया है। आरोपी जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news