धमतरी

विधायक ने वितरण किया बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत पत्र
05-May-2023 9:11 PM
विधायक ने वितरण किया बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 5 मई। नगर पंचायत नगरी के सभा कक्ष में विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने पात्र युवक युवतियों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को मुख्यमंत्री  ने 12 महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी जिसमें बेरोजगारी भत्ता एक महत्वपूर्ण घोषणा थी।

जिसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को 2500 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान है। इसके अंतर्गत प्रत्येक माह बेरोजगार युवक-युवतियों के खाता में पैसे डाले जाएंगे साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि रोजगार स्थापित करने में उन्हें सहायता मिल सके। उन्होंने पात्र युवक-युवतियों को दिशा निर्देश देते हुए करते हुए कहा कि प्राप्त राशि का सदुपयोग किया जावे ।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी,अपने भाई बहन तथा परिवार में इस राशि का भरपूर उपयोग करें।ज्ञात हो कि नगर पंचायत नगरी के 70बेरोजगारों का चयन बेरोजगारी भत्ता के लिए हुआ है। बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत आदेश पत्र प्राप्त करने पहुंचे आकाश साहू, डिंपल यादव, प्रियंका छेदैहा, वर्षा निषाद, साधना ,भामिनी ,चुमेश्वरी साहू, सुजल साहू और गौरव साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे हमें बड़ी राहत मिली है।

शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने ने कहा कि इस योजना से हमारे परिवार में हर्ष का वातावरण है। कार्यक्रम का संचालन एल्डरमेन नरेश छेदैहा तथा आभार प्रदर्शन सीएमओ गिरीश चंद्रा ने किया।

इस अवसर पर नगर पंचायत नगरी की अध्यक्ष आराधना शुक्ला, उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी अजय नाहटा, उपअभियंता झनक उईके, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान,ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू, एल्डरमेन भरत निर्मलकर,पेमन स्वर्णबेर,पार्षद टिकेश्वर ध्रुव, सुनील निर्मलकर ,जितेंद्र ध्रुव ,विनीता कोठारी, जियाउद्दीन रिजवी ,सुनीता निर्मलकर, प्रफुल्ल अमतिया, सोहन चतुर्वेदी, पूनम छाबड़ा, अश्वनी निषाद, प्रकाश पुजारी ,भूपेंद्र साहू, कर्मचारी राजेंद्र साहू ,दुर्गेश साहू,भूपेंद्र कौशल नीलकंठ साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news