धमतरी

मैदान में खेल भावना सर्वोपरि-तपन
07-May-2023 2:37 PM
मैदान में खेल भावना सर्वोपरि-तपन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 7 मई।
  इलेवन क्रिकेट क्लब चिंवरी एवं ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में अंचल की 32 टीमों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

ग्राम पंचायत चिंवरी में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में आसपास के गांवों की टीमों ने शिरकत की। जिसमें खिलाडिय़ों ने अपना जौहर दिखाते हुए जमकर चौके-छक्के लगाए, गेंदबाजों ने भी एक से बढक़र एक गेंदे फेंककर विकेटों की गुल्लिया उड़ाई। अंत में हुए रोमांचक फायनल मैच में चिंवरी ने तर्री की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। तृतीय स्थान पर सिर्री की टीम ने कब्जा किया। 

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार और जीत मायने नहीं रखती, मैदान में खेल भावना सर्वोपरि होता है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है।

खुद भी अच्छे क्रिकेटर रहे चीफ़ गेस्ट श्री चन्द्राकर ने खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि लगन और मेहनत से अभावों और सुविधाओं के बिना भी अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं। शुरुआत में बड़े से बड़े खिलाडिय़ों को इन चुनौतियां से जुझना पड़ता है। अभाव से लडक़र जो आगे बढऩा जानता है वहीं आगे जाकर सफलता का ताज चूमता है। 

इस मौके पर बसन्त साहू, देवेंद्र दादर, हरीश दादर, सोमप्रकाश, तोरण, सुरेश, तेजुराम, ओमप्रकाश, संतोष, योगेश, वीरेंद्र साहू, कौशल निषाद, भागवत साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news