धमतरी

शिक्षा से व्यक्तित्व का विकास-डॉ.लक्ष्मी
07-May-2023 10:57 PM
शिक्षा से व्यक्तित्व का विकास-डॉ.लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 7 मई। तहसील आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज नगरी की वर्किंग कमेटी का बैठक आयोजन कर्णेश्वर धाम स्थित बुढ़ादेव मंदिर परिसर देऊरपारा में सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान वार्षिक आय-व्यय की जानकारी वित्त सचिव माखन ध्रुव ने प्रस्तुत किया।

 कार्यक्रम में मद्यपान निवेश एवं शिक्षा को बढ़ावा पर आदिवासी ध्रुव गोंड समाज ने सर्व सम्मति से विशेष ध्यान देने का संकल्प के साथ सामाजिक रीति नीति एवं संस्कारों को समाज के पारंपरिक तरीके से संपन्न करने का आह्वान किया गया।

मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. ध्रुव के करकमलों से हुआ। अपने उद्बबोधन में कहा कि शिक्षा पर ध्यान देने की बड़ी आवश्यकता है। शिक्षा से शारीरिक,मानसिक, शैक्षणिक और ,भौतिक विकास होता है इससे एक व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है।और इस तरह के विकास से किसी भी समाज की संरचना मजबूत होती है। उन्होंने युवाओं को मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने की नसीहत भी दी। उन्होंने यह भी कहा समाज के लिए काम करना कठिन होता है। पदाधिकारियों के मन में निराशा नहीं लाना चाहिए बल्कि उत्साह भरना चाहिए फिर देखो समाज का विकास कैसे होता है।

सभा को पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव ने भी संबोधित किया। मौके पर विचाराधीन जटिल सामाजिक प्रकरणों का निराकरण भी किया गया।

स्वस्थ पंचायत का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए समाज की ओर से सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा शशि ध्रुव को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।

स्वागत भाषण सह सचिव सुरेश ध्रुव,आभार प्रदर्शन अंकेक्षक टीकम गंगेश तथा कार्यक्रम का संचालन हुलास सूर्याकर ने किया। इस अवसर पर संरक्षक तुलाराम ओटी, धनसिंह नेताम,अध्यक्ष छेदप्रसाद कौशिल,कोषाध्यक्ष भावंत ध्रुव,महासचिव नरेश छेदैहा,कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेन्द्र ध्रुव,तह.मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव,महेन्द्र कुमार नेताम,अरविंद नेताम,वेदन प्रसाद ध्रुव, हरीश नेताम मदन मंडावी,सीताराम नेताम,मधु सुर्याकर, परसादी राम चंद्रवंशी, केदारनाथ मंडावी,चिंता राम ध्रुव,सियाराम नेताम,चमरू राम ध्रुव, जागेश्वर ध्रुव,अमर सिंह मरकाम,मंतूराम नेताम नारायण मरकाम,बुधियारीन बाई ध्रुव,अनीता ध्रुव,अनीता नेताम,स्कंद ध्रुव,नीलू छेदैहा,संत नेताम,महेंद्र सोरी,नारद ध्रुव,विष्णु भास्कर,नारायण मरकाम,पुनीत मरकाम,टीकम ध्रुव, रामप्रीत छेदैहा,पुरन नेताम,शीतल ध्रुव, अशोक ध्रुव,चंद्रभान मरकाम,बिसाहु मरई, कन्हैया सुर्याकर सहित सामाजिक जनों की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news