धमतरी

शराब घोटाला को लेकर भाजपाइयों ने किया पुतला दहन
11-May-2023 3:02 PM
शराब घोटाला को लेकर भाजपाइयों ने किया पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 11 मई।
प्रदेश की भूपेश सरकार शराबबंदी को लेकर सत्तासीन हुई। किंतु यह विडंबना है कि उनके द्वारा उनके संरक्षण में प्रदेश में समानांतर शराब का सिंडीकेट चलाकर 2000 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। केंद्रीय एजेंसी के जांच में यह तथ्य सत्य साबित हुआ है, उक्त शराब घोटाला के विरोध में बजरंग चौक नगरी में मण्डल प्रभारी रविशंकर दुबे व मण्डल अध्यक्ष मोहन नाहटा के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।

पुतला दहन करते समय स्थानीय थानेदार ने गुस्से में आकर अपने जवानों को पानी डालने के आदेश देने के बजाय स्वयं मुख्यमंत्री के पुतले को लात से मारकर एक वाहन में फेंका। भाजपाइयों ने उस वाहन को बचाया, भाजपाई आक्रोशित होकर थानेदार को घेर लिए थे। मौके पर तहसीलदार पहुंचे सभी भाजपाइयों ने तहसीलदार को थानेदार के रवैए के प्रति शिकायत किए और उन्हें तत्काल थाने से हटाने का मांग किए। 

कार्यक्रम में पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, जिला महामंत्री प्रकाश बैस, वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र शुक्ला, जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, रामगोपाल साहू दिनेश्वरी नेताम महेंद्र नेताम, हृदय साहू, राजेश गोसाईं, बलजीत छाबड़ा, अकबर कश्यप, सुलोचना साहू, हेमलता साहू, सत्यवती नेताम, अरुण प्रजापति, अजय ध्रुव, हरीश सार्वा, नरसिंह मरकाम, सन्त कोठारी, अश्वनी निषाद, नीलम साहू, चित्रांस नागवंशी, गुरुप्रसाद साहू, सुनील निर्मलकर, यस साहू, विकास सोनी, राजा पवार, सौरभ नाग, नरेंद्र साहू, द्रविड़ नाग, प्रशांत साहू वअनेक भाजपाई उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news