धमतरी

कांग्रेस के बूथ मैनेजमेंट मास्टर ट्रेनर में रमेश-योगेश का चयन
11-May-2023 3:32 PM
कांग्रेस के बूथ मैनेजमेंट मास्टर ट्रेनर में रमेश-योगेश का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 11 मई। 
भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस भी अब बूथ मैनेजमेंट का महत्व समझ इसे ठीक करने की कवायद में जुट गई है। जिसके तहत पार्टी के तेज़ तर्रार युवाओं को छांटकर उन्हें बूथ प्रबंधन के गुर सिखा मास्टर ट्रेनर का दायित्व सौंपा जा रहा है। जिसमें कुरुद के दो युवा नेताओं का चयन किया गया है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस मिशन 2023 के तहत प्रत्येक विधानसभा से पढ़े-लिखे अनुभवी कांग्रेस की इतिहास विचारधारा अपनी सरकार की कल्याणकारी योजना आदि विषय पर गहराई से ज्ञान रखने वाले युवाओं को मास्टर ट्रेनर बना बाकी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का काम सौंपा जा रहा है। 

इसी कड़ी में कुरुद विधानसभा के विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पांडेय एवं पार्टी प्रवक्ता योगेश कुर्मी का इंटरव्यू मुख्यमंत्री के निजी सलाहकार और पार्टी संगठन प्रमुखो द्वारा लिया गया। राजीव भवन रायपुर में हुए साक्षात्कार में रमेश पांडेय ने कांग्रेस के इतिहास और विचारधारा पर अपना प्रेजेंटेशन देते हुए तर्कपूर्ण व कुशल वकतव्य एवं टीम के प्रश्नों का समाधान परक उत्तर दिया। 

इसी तरह योगेश कुर्मी ने दमदार प्रेजेंटेशन देते हुए चयनकर्ताओं से कहा कि मोदी सरकार की अदूरदर्शिता से देश में व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी, साम्प्रदायिक नफरत का वातावरण है, भाजपा एवं संघ परिवार के कारनामों को जन-जन तक पहुंचाने में बूथ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी, इसलिए संगठन की महत्वपूर्ण इकाई बूथ को मजबूत बनाकर ही हम अपने प्रतिद्वंद्वी को चुनाव में मात दे सकते हैं। 

बूथ प्रबंधन मास्टर ट्रेनर में चयन होने पर दोनों ही युवाओं ने वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए सौंपे गए दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करने का भरोसा दिलाया। इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news