धमतरी

मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना में प्रदेश में धमतरी शहर है अव्वल- महापौर
15-May-2023 3:21 PM
मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजना में प्रदेश में धमतरी शहर है अव्वल- महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 15 मई। छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर बैठे- बैठे शासकीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. योजना के तहत अब तक करीब 3604 लोगों ने शासकीय दस्तावेज घर पर ही प्राप्त करने के लिए अपॉइंटमेंट लिया वहीं 3270 से अधिक नागरिक घर बैठे ही अपने जरूरी शासकीय दस्तावेज प्राप्त कर चुके हैं।

 महापौर विजय देवांगन ने बताया कि नागरिकों ने मितान योजना के टोल फ्री नम्बर 14545 पर सम्पर्क कर शासकीय दस्तावेजों को प्राप्त करने के संबंध में जानकारी हासिल की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा नागरिकों को सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए घर पहुंच सेवा मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत 01 मई 2022 से प्रदेश के समस्त 14 नगर निगमों में प्रारंभ की गई थी।

 घर बैठे इन प्रमाणपत्रों का सेवा ले रहे हैं लोग

मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत प्राप्त सेवाओं में जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज, भूमि की रिकार्ड की नकल, भूमि सूचना (भूमि उपयोग), आधार कार्ड पंजीकरण, (5 वर्ष तक के बच्चों का) आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार, पैन नम्बर प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र, पैन अपडेट एवं डूप्लीकेट इत्यादि सेवाएं घर बैठे मितान सेवा से प्राप्त किए जा सकते हैं।

लोगों को सरकारी विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं

  महापौर विजय देवांगन ने इस योजना को योजना को सफल बताते हुए कहा की इस सेवा से लोगों को श्रम, समय और धन की बचत हो रही है. साथ ही प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी निजात मिल रही है. वास्तव में छत्तीसगढ़ में मितान योजना से नागरिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है और मितान की सेवाओं से नागरिकों को घर बैठे ही शासकीय सेवायें की सुविधा मिल रही है। 23 हजार से अधिक नागरिकों ने धनवंतरी मेडिकल स्टोर का उठाया लाभ,शहर में 2 दुकानें है आम नागरिकों को बाजार में मिलने वाली महंगी दवाईयों से राहत दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर प्रारंभ किया गया है,जहां सस्ती दर पर मिल रही गुणवत्ता पूर्ण दवाओं का सीधा लाभ आम नागरिक को मिल रहा है।   जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवाईयां निजी मेडिकल स्टोर एवं बाजार में मिलने वाली दवाओं की कीमत की तुलना में 51 से 54 प्रतिशत से भी कम मूल्य पर मिलती है। जिससे उपभोक्ताओं के दवाई में होने वाले खर्च में कमी आ रही है।  धमतरी नगरी निकाय क्षेत्रों में सात धनवंतरी मेडिकल स्टोर खुलने से लोगों को सस्ते दाम पर दवाइयां उपलब्ध हो रही है।

संचालित मेडिकल स्टोर में सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर जैसी आम बीमारियों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की जेनेरिक दवाएं, एंटीबायोटिक, सर्जिकल आइटम, वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार भी उपलब्ध है।

 धमतरी शहर में नेहरू गार्डन के पास एवं इंडोर स्टेडियम में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना के अंतर्गत दवा दुकान संचालित है। अब तक धमतरी शहर में में कुल 23936 उपभोक्ताओं ने जेनेरिक दवाइयों का क्रय किया है।अब तक विक्रय किए गए मेडिकल स्टोर में दवाई खरीदने आए उपभोक्ताओं का कहना है कि बाजार में 300 रुपये कीमत की मिलने वाली दवा इस स्टोर में मात्र 126 रुपये में मिल जाती है।

 

गरीबों को मिला मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का फायदा

 छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में निवासरत लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक मोबाइल मेडिकल टीम ने 1424 कैम्प लगाकर 130244 लोगों को नि:शुल्क जांच और उपचार कर दवाईयां दी गई हैं।

 मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक 31406 मरीजों को पैथालॉजी टेस्ट की सुविधा मुहैया कराने के साथ ही 113359 अधिक मरीजों को नि:शुल्क दवाएं दी गई हैं. इस योजना के तहत लाभान्वित मरीजों में 32227 पंजीकृत श्रमिक हैं. शहरी स्लम क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी होती है अत: उनमे रहने वालो के स्वास्थ्य में इसका असर परीलक्षित होता हैं, उनके स्वाास्थ्य स्तर में सुधार के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत चलित चिकित्सा दल का गठन कर स्लम में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का निर्णय लिया गया था।

 

 शहर की नागरिकों को जल्द बनकर मिलेगा हमर क्लिनिक

धमतरी शहर में 7 हमर क्लिनिक का निर्माण किया जाना है जिसका भूमि पूजन कर निर्माणकार्य प्रारंभ किया जा चुका है,सुभाष नगर,जोधापुर,गोकुलपुर,नवागांव वार्ड,सरदार वल्लभ भाई पटेल,बठेना वाड,बांसपारा,कोष्टापारा स्थित क्लिनिक जल्द ही पूर्ण हो जायेगी, महापौर ने बताया की हमर क्लिनिक का उद्देश्य शहरवासियों,कामकाजी आबादी, स्कूल जाने वाले बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सुबह नौ से दोपहर 01 बजे तक और शाम पांच से रात आठ बजे के लिए सामान्य सेवाएं प्रदाय करना है।

इसके अलावा विशेष रूप से झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वालों को मुफ्त परामर्श, काउंसिलिंग, निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण और मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराना है। साथ ही निवासियों का पंजीकरण और स्वास्थ्य पहचान पत्र जारी करना, स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना, गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त एएनसी और पीएनसी देखभाल सहायता, संचारी और गैर संचारी रोगों की समय पर जांच उपचार और लगातार देखभाल सुनिश्चित करना भी इसका उद्देश्य है।

 

पशुपालकों से अनवरत रूप से की जा रही है गोबर खरीदी,जैविक खेती को मिल रहा बढ़ावा

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना देश-दुनिया के लिए नजीर बन गई है। देश के कृषि क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना को एक सफल और मजबूत योजना के रूप में सराहा जा रहा है। गांव के साथ शहरी गोठनो में भी की जा रही गोबर खरीदी और जैविक खाद के सतत निर्माण एवं उपयोग से किसानों में जैविक खेती को बढ़ावा मिला है।

 गोधन न्याय योजना की शुरुआत जिन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए की गई थी, इस योजना ने उन सभी लक्ष्यों में बहुत कम समय में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। यह योजना  खुशहाली का सबब बन गई है।  

 गोधन न्याय योजना में अब तक 2742562 किलोग्राम गोबर की खरीदी पशुपालकों ,किसानों से की गई है, जिससे जैविक खाद सहित अन्य सामग्री का निर्माण महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गौठानों में अनवरत रूप से किया जा रहा है। गोबर खरीदी के एवज में अब तक 54 लाख से अधिक रूपए का भुगतान गोबर विक्रेताओं को किया जा चुका है। क्रय किए गए गोबर से गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा  क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट का निर्माण किया गया है,जिसे शहर में जैविक खेती को बढ़ावा मिला है।

 

राजीव युवा मितान क्लब का  गठन, युवाओं के साथ हर वर्ग को मिल रहा फायदा

    शहर में 40 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है. सरकार की तरफ से राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठित किया जा रहा है. साथ ही युवाओं में नेतृत्व विकास स्वावलंबन, शिक्षा और सांस्कृतिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

   महापौर विजय देवांगन ने अपने देख-रेख में राजीव युवा मितान क्लब के गठन के लिए विशेष प्रयास किए गए।सभी क्लब के लिए बैंक में खाता खोल दिया गया है. सरकार की तरफ से प्रति क्लब 1लाख की राशि मिलेगी जिसकी प्रथम कि़स्त 25 हजार प्राप्त हुई है, जिसे खातों में भेजा जा चुका है।

 

इन कामों के लिए दिया जा रहा है प्रोत्साहन

युवा शक्ति को सही दिशा देने और विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है. क्लब के माध्यम से युवा शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग कर रहे हैं. शिक्षा और खेल के माध्यम से स्वस्थ समाज की स्थापना में सहभागी बनने का अवसर उन्हें मिला है. युवाओं को कुपोषण को दूर करने सामाजिक असमानता, कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान में जुडक़र कार्य करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news