धमतरी

इंटरनेशनल थिएटर एंड म्यूजिक फेस्टिवल में शाश्वत उत्सर्ग ने बाजी मारी
15-May-2023 3:21 PM
इंटरनेशनल थिएटर एंड म्यूजिक फेस्टिवल में शाश्वत उत्सर्ग ने बाजी मारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 15 मई।  शाश्वत उत्सर्ग यूथ थिएटर ग्रुप धमतरी के15 कलाकार रंगकर्मी आकाश गिरी गोस्वामी के निर्देशन में नेपाल फि़ल्म सिटी थिएटर, काठमांडू नेपाल में 5 से 8 मई तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय नाट्य, नृत्य एवं संगीत महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों का मन जीत लिया इस समारोह में आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा निर्देशित एवं वीरेंद्र कुंजाम द्वारा अभिनीत एकल नाटक ‘उजाले की ओर’ को सराहा गया तथा ओमन सिन्हा के लोकगीत ने काफ़ी तालिया बटोरी तथा राउत नाचा आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा।

 लोक नृत्य वर्ग में राऊत नाचा को  बेस्ट नृत्य के खिताब से नवाजा गया। नृत्य आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा निर्देशित जिसमें आकाश गिरी गोस्वामी, ओमन लाल सिन्हा, वीरेंद्र कुंजाम, गेवेंद्र सिंह कामड़े, नटवर कन्नौजे , दुष्यंत कुमार सिन्हा, वंदना गोस्वामी, ज्योति कामड़े, मदनलाल कन्नौजे , राजू कन्नौजे धवल कामड़े,यक्षित कामड़े, तनिष्का कौशिक,दर्श कौशिक, कमल नारायण कौशिक,यशोदा कन्नौज अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया।

 शाश्वत उत्सर्ग यूथ थिएटर ग्रुप के माध्यम से आकाश गिरी गोस्वामी और साथियों द्वारा निरंतर स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को नि:शुल्क नाटक एवं नृत्य का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों मे प्रस्तुति के अवसर प्रदान करता है।

 इस उपलब्धि पर

कलाकारों को चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर, गीता रायस्त अनुभागीय अधिकारी नगरी ,अखिलेश तिवारी उपसंचालक समाज कल्याण, बृजेश बाजपेई डीईओ, लक्ष्मण मगर उपसंचालक शिक्षा,डॉ. विवेक गोहिया तहसीलदार कुकरेल ,चंचल शर्मा बीईओ ,टी. आर.नागवंशी प्राचार्य खरतुली, दीपचंद भारती आर.आई,संजय सोनी आर.आई, मदन मोहन खंडेलवाल, गोपाल शर्मा ,पीवी पराडक़र,मदन मोहन दास,कुमेश्वर कुमार,वीरेंद्र साहू,रवि कांत गजेंद्र,शशि महंत, दीपाली कलिहारी , डॉ. सरिता दोसी ,प्रशांत गिरी गोस्वामी,राजकुमार सिन्हा, डॉ.प्रदीप कुमार साहू,डुमन लाल ध्रुव,जितेंद्र साहू, वैभव रणसिंह,सचिन सोनी, गौतम साहू, चंद्र प्रकाश साहू, लोकेश प्रजापति,विनोद डिंडोलकर, गोपी कुर्रे,आशीष साहू, सुनील मैथयु,लोकेश साहू, सुरेश साहू, भूपेंद्र दास मानिकपुरी डॉ. गणेश प्रसाद साहू, शेष नारायण गजेंद्र,लक्ष्मीनारायण सिन्हा, ज्योति मगर, दुष्यंत गिरी,उमेश्वरी संभाकर एवं कला प्रेमियों ने बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news