धमतरी

मातृदिवस पर दया टिफिन की संचालिका लक्ष्मी का विधायक रंजना ने किया सम्मान
15-May-2023 3:23 PM
मातृदिवस पर दया टिफिन की संचालिका लक्ष्मी का विधायक रंजना ने किया सम्मान

विधायक से मिला सम्मान मुझे कर्मपथ पर अधिक शक्ति  से बढऩे प्रेरित करेगा - लक्ष्मी

हमारे जीवन के धारण,कारण और तारण का आधार होती है माँ - रंजना साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 15 मई। एक मां अपने बच्चे के लिए अपनी पूरी जिंदगी न्योछावर कर देती हैं. वह हर समय, हर पल परिवार और बच्चों की देखभाल में लगी रहती हैं, उसी माँ के सम्मान में हर वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को अंतरराष्ट्रीय मातृदिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसी कड़ी में टिफिन बना कर अपना जीवनयापन करने वाली दया टिफिन की संचालिका लक्ष्मी राजपूत को उनके संस्थान पहुंच विधायक रंजना ने सम्मान किया।

विदित हो कि लक्ष्मी राजपूत जनसेवा के भाव से एकदम सस्ते दाम में टिफिन सेवा देकर अपना एवं बच्चों का जीवनयापन करती हैं आज उन्हें विधायक ने सम्मानित किया वह क्षण बेहद भावनात्मक रहा।

लक्ष्मी राजपूत का सम्मान करते हुए विधायक रंजना साहू ने कहा एक मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। माँ का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि माँ अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ लेती है,एक शिशु का जब जन्म होता है, तो उसका पहला रिश्ता मां से होता है।

एक मां शिशु को पूरे 9 माह अपनी कोख में रखने के बाद असहनीय पीड़ा सहते हुए उसे जन्म देती है और इस दुनिया में लाती है। इन नौ

महीनों में शिशु और मां के बीच एक अदृश्य प्यार भरा गहरा रिश्ता बन जाता है।

अपने बच्चे को पालन पोषण करते हुए संस्कारों से परिपूर्ण एक सफल व्यक्तित्व बनाने तक माँ का किरदार विभिन्न रूपों में सर्वश्रेष्ठ होता है,आज मातृ दिवस पर ऐसे ही विपरीत परिस्थितियों में जनसेवा के रूप में टिफिन बना कर अपने बच्चों का भरण पोषण करने वाली दया तीफों की संचालिका लक्ष्मी राजपूत जी भी एक मिसाल हैं

जो परिस्थितियों से बिना डरे बिना हारे आज टिफिन बेचकर अपने बच्चों का पोषण कर रही हैं जिनका सम्मान कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

वहीं सम्मान पाकर लक्ष्मी राजपूत ने भरे मन से कहा ईमानदारी की मेहनत और जज़्बे की कदर करते कोई सम्मान करता है वो दिल की छूता है मैंने ईश्वर पर भरोसा करके जनसेवा की भावना से यह व्यवसाय शुरू किया और आज जब अपनी मेहनत के बलबूते हम यहाँ हैं, उस दिन विधायक द्वारा मुझे सम्मानित किया जा रहा है जो मुझे अधिक ताकत के साथ कर्मपथ पर लगाने के लिए प्रेरित करता हूं,यह क्षण मेरे लिए अविस्मरणीय क्षण है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती।

उक्त अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, स्वच्छता प्रकल्प संयोजक शिवदत्त उपाध्याय, महेश साहू, जय हिंदूजा, सीमा चौबे सहित अन्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news