धमतरी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ने सांकरा में मातृ दिवस मनाया
16-May-2023 2:50 PM
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ने सांकरा में मातृ दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 मई।
रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी नगरी द्वारा अधीनस्थ गीता पाठशाला मानस ग्राम सांकरा में मातृ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
उक्त अवसर पर मानस ग्राम सांकरा के सरपंच शशि ध्रुव,  सुलोचना साहू महिला बाल विकास विभाग जनपद पंचायत नगरी तथा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन एवं ब्रम्हाकुमारी मूलेश्वरी बहन तथा संस्था की माताएं साथ ही ग्राम के माताएं व बहने उपस्थित हुए। 

सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत परमपिता परमात्मा की याद में दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात मानस ग्राम साकरा के प्रथम नागरिक शशि ध्रुव जिन्होंने दिल्ली में दीनदयाल उपाध्याय सम्मान प्राप्त किया है तथा  सुलोचना सभापति जनपद पंचायत नगरी को ब्रह्माकुमारी द्वारा प्रतीक चिन्ह, शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। साथ ही ग्राम से आए सभी माताओं को पुष्पमाला तथा प्रतीक चिन्ह सहित श्रीफल भेंट किया गया तथा माताओं के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया गया। 

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने सभी को मातृ दिवस की ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि मां वास्तव में परमात्मा का दिया सबसे अद्भुत व अनमोल तोहफा है मां इस दुनिया में किसी चमत्कार से कम नहीं है मां के आगे देवता भी नतमस्तक हो जाते हैं। मां अपने बच्चों में एक अच्छे संस्कार का निर्माण करती है जिससे बच्चे एक अच्छे समाज का निर्माण कर देश के विकास में मदद करते हैं। वह हमेशा बच्चों व परिवार के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करती है। 

उन्होंने आगे कहा कि आज के दिवस पर परमात्मा को दिल से शुक्रिया करें कि उन्होंने जहान की सबसे प्यारी और शक्तिशाली मां दी है, जिससे बच्चा हर पल अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है उन्होंने संस्था का परिचय देते हुए कहा कि संस्था में माताएं बहने ईश्वरीय ज्ञान व राजयोग की शिक्षा दे रही है तथा समाज में मनुष्य को बुराई से छुड़ाकर सही दिशा प्रदान कर रही है, जिससे एक मूल्यनिष्ठ समाज की स्थापना हो सके अंत में पुन: सभी माताओं को उनके त्याग और समर्पणता के लिए शुभकामना ज्ञापित किया। इसी क्रम में ग्राम के सरपंच  शशि ध्रुव ने सभी माताओं को मातृ दिवस की बधाई देते हुए कहा कि माता ही प्रथम गुरु होती है, जिससे हमें जीवन में आगे बढऩे की एक नई दिशा प्रदान होती है। 

बच्चा एक कच्ची मिट्टी की भांति होता है जिससे मां अच्छे ज्ञान ज्ञान व संस्कार से श्रेष्ठ आकार प्रदान करती है। उन्होंने कहा, ग्राम के विकास में सभी माताओं का योगदान सराहनीय है तथा सुलोचना ने माताओं के त्याग तपस्या और समर्पणता के लिए बधाई देते हुए ईश्वर से उनकी श्रेष्ठ जीवन की कामना की कार्यक्रम का संचालन निशा बहन ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news