धमतरी

जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रहे संग्राहकों के पास पहुंचीं दिनेश्वरी नेताम
16-May-2023 2:59 PM
जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रहे संग्राहकों के पास पहुंचीं दिनेश्वरी नेताम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 मई।
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला धमतरी के अध्यक्ष महेंद्र नेताम एवं जनपद पंचायत नगरी की अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम विगत दिनों लिलांज एवं अरसीकन्हार के जंगलों में तेंदूपत्ता तोड़ रहे संग्राहकों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जाना एवं सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के संबंध में उन्हें जानकारी दी।

विदित हो कि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश भर में तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने बताया कि तेंदूपत्ता खरीदी में संग्रहाकों, फड़ मुंशियों को हो रहे नुकसान के साथ-साथ अन्य वनोपज पर जनजाति वर्ग को यथोचित लाभ नहीं मिलने का मुद्दा उठाया जा रहा है।

जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने वर्तमान सरकार से अभ्यारण क्षेत्रों में निवासरत जनजाति परिवारों को पूर्व की भांति तेन्दूपत्ता मुआवजा देने, तेंदूपत्ता खरीदी दिवस 10 दिन करने, पूर्व भाजपा सरकार की भांति तेंदूपत्ता बोनस तथा पिछले वर्षों का प्राप्त बोनस भी दिये जाने, तेंदूपत्ता संग्राहक को जीवन बीमा, चरण पादुका, साड़ी तथा संग्राहक परिवार के पढ़ाई करने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति जैसे सुविधाएं पूर्व की भांति देने, जन घोषणा पत्र के अनुरूप तेंदूपत्ता प्रबंधकों को तृतीय वर्ग कर्मचारी घोषित करने तथा तेंदूपत्ता मुंशियों को 12000 वार्षिक मानदेय देने की मांग रखी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news