धमतरी

सीबीसीएस में धमतरी का नाम रोशन करने वाली बेटियों का विधायक ने किया सम्मान
16-May-2023 3:06 PM
सीबीसीएस में धमतरी का नाम रोशन करने वाली बेटियों का विधायक ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 16 मई। कहा जाता है कि अगर कुछ कर गुजरने की सपना देखें तो उस सपने को साकार करने के लिए हम मेहनत करें और आगे बढ़े इस बात को सिद्ध कर रही है हमारी धमतरी की दो सगी बहनें। धमतरी शहर की डॉक्टर दंपत्ति डॉक्टर रूपा मित्तल एवं डॉक्टर राजेश मित्तल की दोनों बेटियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में धमतरी जिले में टॉप की है, जिसमें दोनों बहने क्रमश: हर्षिता मित्तल कक्षा दसवीं एवं माही मित्तल कक्षा 12 वीं के सीबीएसई बोर्ड में टॉप में स्थान अर्जित कर धमतरी जिले का नाम रोशन की है। दोनों की दोनों बहने संबलपुर के डीपीएस स्कूल में पढ़ाई करती है, जिसको बधाई देने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उनके निज निवास पहुंची। जहां पर उन्होंने सर्वप्रथम स्मृति चिन्ह प्रदान किए और बच्चों को मिठाई खिला कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।

विधायक ने कहा कि इन दोनों बेटियों ने क्षेत्र का, स्कूल का, अपने माता-पिता का नाम रोशन की है, विधायक ने सहज ही दोनों बेटियों से चर्चा करते हुए पूछा कि वह आगे बढक़र क्या बनना चाहेंगे तो दोनों ही बेटियों ने कहा कि हम अपने माता पिता की तरह ही डॉक्टर बनकर सेवा देना चाहती है, यह सुनकर विधायक प्रफुल्लित हुई और कहां की सेवा की भावना मन में अगर हमारे जीवन के प्रारंभिक क्षण से ही प्राप्त हो तो निश्चित ही कामयाबी मिलती है निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढक़र यह दोनों बेटियां अपनी मंजिल को प्राप्त करे यही शुभकामनाएं दी।

भविष्य की कामना किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news