धमतरी

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को चुनावी वादे याद दिलाएगी भाजपा - शशि पवार
16-May-2023 3:07 PM
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को चुनावी वादे याद दिलाएगी भाजपा - शशि पवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 16 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत धमतरी विधानसभा के दौरे पर आने वाले हैं। मुख्यमंत्री के इस बहुप्रतिक्षित दौरे को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री के आगमन पर उन्हें चुनावी वायदे याद दिलाने और नगर विकास के विभिन्न मुद्दों पर उनसे जवाब मांगने भाजपा के कार्यकर्ता उनसे मुलाकात करेंगे। सडक़, बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य इत्यादि की सुविधाओं को लेकर धमतरी की जनता स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रही है।

किसानों सिंचाई सुविधा न होने से परेशान है, स्व सहायता समूह की महिलाएं काम न मिलने से कर्ज के बोझ मे लद गयी हैं। रोजगार के अभाव में युवा पीढ़ी नशे और अपराध के दलदल में धँसते जा रही है। बेरोजगारी भत्ते के नाम पर उनसे छलावा किया जा रहा है। शराबबंदी करने की बजाये सरकार के संरक्षण में शराब को काली कमाई का जरिया बना लिया गया है। आत्मानंद स्कूलों में स्टाफ के अभाव से बच्चों के भविष्य बरबाद हो रहे हैं। सडक़ों के खस्ताहाल के कारण भीषण दुर्घटनाएं हो रही है, दैत्याकार हाइवा गाडियाँ अवैध रेत के परिवहन में बेरोकटोक लगी हैं। उच्च शिक्षा यथा मेडिकल, इंजीनियरिंग कालेज की मांग पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। इन तमाम मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से भाजपा कार्यकर्ता सवाल पूछना चाहते हैं।

विगत रविवार को जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने विधायक रंजना साहू समेत सभी प्रमुख पदाधिपरियों की बैठक बुलाई। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की योजना भी तैयार की गयी। पार्टी द्वारा आगामी 20 से 25 मई तक जिले के सभी गोठानों पर चलबो गोठान, खोलबो पोल अभियान चलायेगी। इसके अंतर्गत गोठानों में व्याप्त अनियमिताएँ, गोबर खरीद, कंपोस्ट खाद निर्माण एवं विक्रय सहित अन्य गतिविधियों पर खुल कर हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करेगी। प्रत्येक विधानसभा में 40 से अधिक स्थानों पर प्रदेश के द्वारा एवं अन्य स्थानो पर जिले से पर्यवेक्षक भेजे जायेंगे जो स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ सभी गोठानों मे जाकर पोल खोलने का कार्य करेंगे। इस अभियान हेतु विधानसभा स्तर पर संयोजक भी बनाये गए हैं। धमतरी विधानसभा के लिए महेंद्र पंडित, कुरुद के लिए लोकेश साहू एवं सिहावा के लिए राजेंद्र गोलछा अभियान के संयोजक होंगे।

जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बैठक में विभिन्न स्थानीय मुद्दों को लेकर आंदोलनों की योजना बनाई गयी। नगर निगम में भी पार्टी अब आंदोलन की धार तेज करेगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वर्णिम कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी विभिन्न रचनातमक एवं सेवा कार्यों की श्रृंखला भी चलायेगी। युवा मोर्चा आगामी दिनों बड़े पैमाने पर नव मतदाता संपर्क एवं सम्मान कार्यक्रम चलायेगी। जिले के सभी 750 बूथों पर यह कार्यक्रम भाजयुमों के द्वारा चलाया जायेगा।

जिलाध्यक्ष एवं सभी प्रमुख नेताओं ने सोशल मीडिया, प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मे चलाई जाने वाली भ्रामक खबरों को कांग्रेस का षड्यंत्र बताते हुए कहा कि प्रदेश में विपक्ष की सक्रियता से भयभीत होकर कांग्रेस इस प्रकार के हथकंडे अपनाकर कार्यकर्ताओं में फूट डालने का लगातार प्रयास कर रही है।जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जायेंगे इस प्रकार के षड्यंत्र और अधिक देखने को मिलेंगे।

इससे प्रभावित हुए बिना हम सबको एकजुट होकर प्रदेश की इस भ्रष्टतम सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर काम करना होगा। बैठक में रामु रोहरा, अरविंदर मुंडी, श्यामा साहू, बीथिका विश्वास, हेमंत माला, धनीराम सोनकर, महेंद्र पंडित, नेहरू निषाद, विजय साहू, हेमंत चंद्राकर, चंद्रकला पटेल, कैलाश सोनकर, विनय जैन, पवन गजपाल, निलेश लुनिया, प्रीतम साहू, अमन राव, शिवदत्त उपाध्याय सहित प्रमुखजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news