बलरामपुर

पीएम आवास का पैसा निकालने एवं मजदूरी भुगतान नहीं करने के आरोप
14-Jun-2023 8:43 PM
पीएम आवास का पैसा निकालने एवं मजदूरी भुगतान नहीं करने के आरोप

कलेक्टर से  सरपंच पति के खिलाफ शिकायत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलरामपुर,14 जून।
बलरामपुर जिला अंतर्गत ग्राम बसकेपी में प्रधानमंत्री आवास का पैसा निकालने एवं मजदूरी भुगतान नहीं होने का मामला सामने आया है। दोनों मामले में सरपंच पति फउसा कुजूर के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं।

विकासखंड कुसमी अंतर्गत ग्राम बसकेपी के रहने वाली दुखनी पति स्व. दुखा (60 वर्ष) का प्रधानमंत्री आवास पास हुआ था। पीडि़ता के खाते में 30 हजार राशि डाली गई थी। 

अनपढ़ होने के कारण पीडि़ता ने सरपंच के बेटे प्रदीप कुजुर पिता फउसा कुजुर को लेकर पैसे आहरण करने के लिए गई। सरपंच के बेटे ने पीडि़ता के अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए दो बार अंगूठा लगवा कर पैसे को निकाल लिया गया और पीडि़ता को यह बताया कि उसके खाते में पैसा नहीं है।

पीडि़ता ने थक हार कर सरपंच पति फउसा कुजूर के पास गुहार लगाई। फउसा कुजूर ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपका पैसा वापस कर दिया जाएगा, किंतु आज तक पीडि़ता को पैसा नहीं मिला। थक हारकर पीडि़ता दुखनी ने कलेक्टर को आवेदन देकर गुहार लगाई है।

वहीं दूसरी तरफ सरपंच पति फउसा कुजूर द्वारा मुर्गी सेड निर्माण का कार्य करवाया गया था, जिसमें 43 मजदूरों ने कार्य किया, जैसे तैसे 1 साल में कार्य पूर्ण हुआ, किंतु मजदूरों का भुगतान राशि 1,85,448  नहीं किया गया।  मजदूरों ने सरपंच पति फउसा कुजूर के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news