बलरामपुर

भीषण गर्मी में भी रक्तदान करने लोगों में उत्साह
14-Jun-2023 8:45 PM
भीषण गर्मी में भी रक्तदान करने लोगों में उत्साह

बटालियन के जवानों और युवाओं ने किया रक्तदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रामानुजगंज,14 जून।
विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं व बटालियन के जवानों ने भी बढ़-चढक़र रक्तदान किया। 

भीषण गर्मी के बावजूद रक्तदान करने के लिए पहुंचे लोगों में उत्साह नजर आया।

विश्व रक्तदान दिवस पर आज सुबह से ही रक्तदान करने के लिए बढ़ चढक़र लोग पहुंचे, इनमें स्थानीय नागरिक, युवा, महिलाएं सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी रक्तदान कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। भीषण गर्मी में भी रक्तदान करने पहुंचे लोगों में उत्साह नजर आया और बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।

रामानुजगंज सेनानी बारहवीं बटालियन के जवानों ने भी बड़ी संख्या में आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान किया,इससे पहले भी बटालियन के जवानों ने रक्तदान किया है, जिससे जरूरतमंद लोगों की रक्त की आवश्यकता को पूरा किया जा सके। 

बटालियन के कमांडेंट ने जवानों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

रक्तदाता सेवा समिति की तरफ से रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को हेलमेट और प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया। समिति के आनंद गुप्ता सुर्य प्रताप कुशवाहा प्रेम चंद्र गुप्ता, प्रदीप केशरी रमेश तिवारी, अविनाश गुप्ता, धर्म प्रकाश केशरी, सुप्रिया रानी केशरी, डॉ. कैलाश सहित समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति बढ़ रही जागरूकता
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में भी अब रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। पहले जहां  रक्तदान के नाम पर लोग संकोच करते थे, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी जरुरतमंद मरीजों के लिए बढ़-चढक़र रक्तदान कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news