बलरामपुर

बॉक्साइट लोडिंग कराने को लेकर हंगामा, ट्रकों को सडक़ किनारे रोककर किया विरोध
21-Jun-2023 7:51 PM
बॉक्साइट लोडिंग कराने को लेकर हंगामा, ट्रकों को सडक़ किनारे रोककर किया विरोध

मामला पहुंचा थाने 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 21 जून।
हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग सामरी के विभिन्न ग्राम पंचायतों में संचालित बॉक्साइट खदान में ट्रकों में बॉक्साइट लोंडिंग को लेकर विवाद की स्थिति तब उत्पन्न हो गई। जब कुसमी ट्रक मालिकों ने एक महीने से बॉक्साइट लोंडिंग में हो रही परेशानियों को लेकर शासन-प्रशासन से गुहार लगाने के बाद मांगों को पूरी नहीं किए जाने पर परिवहन में लगे दर्जनों ट्रकों को सडक़ किनारे रोककर अपनी मांगों को पूरा करने पर अड़ गए।

उल्लेखनीय है कि सामरी इलाके में हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा ठेकेदारी प्रथा से दो कॉन्ट्रैक्टरों को बॉक्साइट खदानों से माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग का कार्य संचालित करने दिया गया है। यहां आये दिन रुक-रुक कर बॉक्साइट लोडिंग में विवाद की स्थिति हिंडालको महाप्रबंधक के ठेकेदार व शासन-प्रशासन के द्वारा उचित पहल नहीं किये जाने से निर्मित हो रही है।

जानकारी के अनुसार सामरी व आस-पास ग्राम के निवासियों में से कई लोगों ने हिंडालको व खदान में कार्य करने के साथ धीरे-धीरे कर स्वयं की ट्रकें वाहन खरीद ली हैं तथा सामरी ट्रक मालिकों का एक संघ बनाकर सामरी से अन्यत्र ट्रकों को बाहरी का दर्जा दे दिया गया है। आरोप है कि सामरी से महज 17 किमी की दूरी पर स्थित कुसमी या सामरी के नजदीक के कई ग्राम पंचायतों के ट्रक ऑनरों को बाहरी का दर्जा देकर कई तरीके से प्रताडि़त किया जाता है तथा सामरी ट्रक मालिक संघ द्वारा बनाए गए नियमों के सामने अब शासन-प्रशसान भी नतमस्तक नजर आ रही हैं।

कुसमी के ट्रक मालिकों को लोकल में रखने की मांग करते हुए कुसमी के ट्रक मालिकों ने खान महाप्रबंधक हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग सामरी को विगत 6 जून को दिए गए आवेदन में अवगत कराया था कि विगत कुछ दिनों से कुसमी की गाडिय़ों को लोकल में शामिल न कर बाहरी गाडिय़ों को लाइन में रखा गया है, जिससे कुसमी के सभी ट्रक मालिकों में रोष है कि जब कुसमी सामरी में माइंस का संचालन हो रहा हैं जिसमें कुसमी ब्लॉक के सभी गाडिय़ों को लोकल में लेना चाहिए था। तो उसे बाहर क्यों रखा गया है। जो नियम-शर्तें सामरी की गाडिय़ों के लिए है, वही कुसमी के गाडिय़ों का भी होना चाहिए। कुसमी के सभी मोटर मालिक गाड़ी बॉक्साइट में लगाकर अपना रोजगार कर रहे हैं जिसे आपके द्वारा बेरोजगार किया जा रहा हैं।

आवेदन में बताया गया -पूर्व में जो नियम बीकेबी कंपनी व जीएनसी कंस्ट्रक्शन कंपनी में कुसमी सामरी की सभी गाडिय़ों को एक लाइन से लोडिंग में भेजा जा रहा था, उसी तरह से सभी गाडिय़ों को भेजा जाए। ओवर लेबर लगाने पर भी सभी गाडिय़ों को एक लाइन से लोडिंग में भेजा जाए। गाड़ी मालिक के ट्रांसपोर्टिंग का पेमेंट प्रत्येक माह का दूसरे माह के पांच तारीख के अंदर दिया जाए तथा पिछला बकाया पेमेंट का तत्काल भुगतान किया जाए। 

आवेदन पर यह भी उल्लेखित किया गया था कि 10 दिन के अंदर मांगों का समाधान किया जाए अन्यथा कुसमी के सभी ट्रक मालिक हिंडालको ऑफिस के सामने अपनी-अपनी गाडिय़ों से घेराव कर आंदोलन करेगी. आंदोलन से उत्पन्न अद्योगिक अशांति की सारी जिम्मेदारी बीकेबी व जीएनसी कंट्रक्शन कंपनी एवं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग कुसमी को ठहराया था। साथ ही इसकी प्रतिलिपि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी कुसमी व सामरी विधायक को दिया था।

कई दिन बीत जाने के बाद किसी प्रकार का पहल नहीं होने के बाद आवेदन में अवगत कराने के अनुसार कुसमी के ट्रक मालिकों ने बिना मार्ग को बाधित किए सडक़ के किनारे  बॉक्साइट परिवहन में लगे ट्रकों को खड़ा कर सोमवार को विरोध जाहिर किया गया तथा मांगों को पूरी करने पर सभी अड़े रहे। बॉक्साइट परिवहन में लगे ट्रकों को खड़ा करने से नाराज होकर सामरी के ट्रक के दर्जनों मालिक उक्त मामले की शिकायत करने कुसमी थाना पहुंच गए।

इस तरह हुआ विवाद
सामरी के ट्रक मालिकों ने कुसमी थाना पहुंच कर जैसे ही मामले को अवगत कराते हुए शिकायत किया। वैसे ही वर्तमान थाना प्रभारी एसआई कोमल तिग्गा अपनी टीम के साथ हिंडालको कार्यालय कुसमी के सामने एकत्र होकर मांगों की पूर्ति के लिए अड़े कुसमी ट्रक मालिकों के पास पहुंचकर समझाइश देते हुए थाना कुसमी में दोनों पक्षों में बातचीत कर समस्या का समाधान करने की बात कर चले गए।

थोड़ी देर जैसे ही नो एंट्री की समयावधि समाप्त होने पर ट्रकों का आवागमन होना शुरू हुआ। इस बीच एक ट्रक तेज रफ्तार से अनियंत्रित पूर्वक आकर अपनी ट्रक को पार करना चाहा। जिसकी चपेट में आते-आते कुसमी के कुछ ट्रक मालिक बाल-बाल बच गए।

ट्रक चालक के लापरवाह पूर्वक तेज रफ्तार से गाड़ी पार किए जाने से आक्रोशित ट्रक मालिकों व चालक के बीच हाथापाई की स्थिति निर्मित हो जाने के बाद सामरी के कुछ ट्रक मालिक व बॉक्साइट ठेकेदार के कुछ कर्मचारी कुसमी ट्रक मालिकों के बीच पहुंचकर ट्रकों को खड़े किये जाने का विरोध करते हुए गालीगलौज पर उतर गए। जिससे मामला और भी हाई प्रोफाइल हो जाने के कारण पूरी रात बाक्साइट परिवहन में लगे ट्रकों को रुकना पड़ा। 

मामले की जानकारी जैसे ही जिला पुलिस तक पहुंची तो पुलिस के बड़े अधिकारी व आस-पास थाना के प्रभारी अपनी टीम सहित रात में ही उक्त स्थल पर पहुंच गई। ताकि बड़े विवाद पर स्थिरता बरती जा सकें।

अगले दिन मिला आश्वासन तो बॉक्साइट परिवहन शुरू
अगले दिन मंगलवार को पुलिस के बड़े अधिकारियों ने सामरी जाकर सामरी के ट्रक मालिकों को व कुसमी थाना परिसर में कुसमी के ट्रक मालिकों से वार्तालाप कर मांगों पर सार्थक पहल का आश्वासन दिया। इस पर लिखित रूप से आवेदन प्रस्तुत करते हुवें कुसमी ट्रक मालिकों ने दो दिवस में मांग पूरा नहीं किये जाने की स्थिति में पुन: कुसमी नगरवासियों के साथ उग्र आंदोलन करने की बात उल्लेखित करते हुए बॉक्साइट परिवहन शुरू कर दिया गया। 

एक पक्ष पर मामला दर्ज, दूसरे पक्ष ने भी दिया आवेदन
सामरी ट्रक मालिकों की ओर से प्रस्तुत आवेदन पर तीन लोगों के खिलाफ 294, 323, 34,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया हैं। वहीं कुसमी ट्रक मालिकों के द्वारा दिया गए आवेदन पर किसी प्रकार का अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया हैं। अपराध पंजीबद्ध कराने मंगलवार देर शाम तक कुसमी ट्रक मालिक कुसमी पुलिस थाना का चक्कर काटते रहे। जिन्हें कुसमी पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देशन में आगे की कार्रवाई किए जाने का हवाला दिया गया।

सभी के लिए एक समानता
मंगलवार को थाना परिसर कुसमी में हुए बैठक में पुलिस के कई बड़े अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार हिंडालको कंपनी के अधिकारी, बॉक्सईट ठेकेदार  जिएनसी व बिकेबी कम्पनी के कर्मचारियों ने कुसमी ट्रक मालिकों के समक्ष चर्चा की।  इस दौरान सार्वजनिक रूप से बातें सामने आई कि हिंडालको व बॉक्साइट ठेकेदारों द्वारा सभी को एक समानता के अनुसार कतारबद्ध तरीके से लोडिंग करने कहा जाता रहा हैं। किन्तु सामरी ट्रक मालिक कतार बद्ध तरीके से लोडिंग के विपरीत हैं, जिस कारण वाद-विवाद की स्थिति निर्मित होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news