बलरामपुर

हाथियों ने चरवाहे को कुचला, रात में जंगल पहुंचे विधायक-ग्रामीण
23-Jun-2023 3:34 PM
हाथियों ने चरवाहे को कुचला, रात में जंगल पहुंचे विधायक-ग्रामीण

सुबह जंगल में मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 23 जून।
रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत ग्राम कनकपुर के जंगल में गुरुवार को हाथियों के दल ने एक चरवाहे को कुचल दिया, जिससे  उसकी मौत हो गई। मृतक पैरों से दिव्यांग था। 

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम, विधायक बृहस्पति सिंह सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिल सका। आज सुबह जंगल में शव मिला।

चरवाहा परमेश्वर यादव निवासी ग्राम महावीरगंज जो कनकपुर रामपुर के जंगल में गुरुवार को बकरियां चराने के लिए गया था, उसी दौरान अचानक बारिश भी शुरू हो गई। तभी हाथियों के दल ने परमेश्वर यादव को घेर लिया और कुचल डाला। मृतक के पैरों में चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। 

रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत बीते कुछ दिनों से बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। यह दल कनकपुर रामपुर के आसपास के जंगलों में विचरण कर रहा है। रामानुजगंज वाड्रफनगर मुख्यमार्ग के किनारे भी गुरुवार की शाम को हाथियों के दल को देखा गया था।

रामानुजगंज रेंजर संतोष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड से 10-12 हाथियों का दल क्षेत्र में पहुंचा है। मृतक 55 वर्षीय परमेश्वर यादव पैरों से दिव्यांग था। जब जंगल में अचानक हाथियों ने परमेश्वर यादव पर हमला किया तो वह भाग नहीं पाया। हाथियों के दल ने उन्हें कुचल दिया, उनकी मौत हो गई। मुआवजा प्रकरण तैयार कर मृतक के परिजनों को छह लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाएगा। रेंजर ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि जंगल की तरफ न जाएं अपने घर पर ही रहें।

घटना की सूचना मिलते ही रात में ही विधायक बृहस्पति सिंह मौके पर पहुंच गए। रामानुजगंज पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। देर रात तक जंगल में शव को खोजने सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिला। आज शुक्रवार सुबह जंगल में शव बरामद किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news