बलरामपुर

गाज से तीन की मौत, चार गंभीर
23-Jun-2023 3:35 PM
गाज से तीन की मौत, चार गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 23 जून।
जिले के हथिगवा में गुरुवार शाम को दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से 6 लोग भी घायल हो गए। सभी को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। बसंतपुर क्षेत्र में भी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें पेड़ के नीचे छिपी 13 वर्षीय नाबालिग की भी मौत हो गई।

दो जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी
बलरामपुर जिले में गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवाओं के साथ चमक गरज होने लगी। थोड़ी ही देर में बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम हरिगवा में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है।

स्कूल पारा में बारिश के दौरान बरगद पेड़ के नीचे तीन लड़कियां बारिश से बचने के लिए छिपी हुई थी, जिसमें बबली नाम की बच्ची भागते हुए पास के घर की ओर जा रही थी, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और बबली अनिता, पांकुवर उसकी चपेट में आ गए, वहीं बसंतपुर क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नाबालिग की मौत हो गई।

आकाशीय बिजली गिरने की घटना में अनिता व पांकुवर घटना स्थल पर ही मूर्छित पड़ गए, जिन्हें आनन-फानन में 108 वाहन के जरिए वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में लाया गया, जहाँ पर डॉक्टरों ने अनिता को मृत घोषित कर दिया। उसी दौरान सडक़ किनारे पर भी यही हाल हुआ, जिसमें निर्मला, शुरभी, केशकुमारी जामुन पेड़ के नीचे ही खड़े थे, जिसमें निर्मला व केशकुमारी गम्भीर हो गए और शुरभी भी बिजली की चपेट में आ गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news