बलरामपुर

रामविचार नेताम ने की टिकट की दावेदारी, लाभार्थी सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज
25-Jun-2023 7:52 PM
रामविचार नेताम ने की टिकट की दावेदारी, लाभार्थी सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रामानुजगंज,25 जून।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले ही चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है। रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के रामचंद्रपुर में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें मंच से छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम ने विधायक बृहस्पति सिंह पर जमकर निशाना साधा और साथ ही रामानुजगंज विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश कर दी है।  नेताम के समर्थक भी उनके टिकट देने की मांग कर रहे हैं।

भाजपा के कद्दावर आदिवासी चेहरा हैं नेताम
रामविचार नेताम भाजपा के कद्दावर आदिवासी चेहरा हैं, जिनकी पहचान प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक है। नेताम छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं, साथ ही राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। रामविचार नेताम सन 1990 से लेकर 2013 तक विधायक रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की सरकार थी, उस दौरान अहम मंत्रालय के मंत्री भी रहे हैं। पहले यह विधानसभा पाल के नाम से जाना जाता था।
रामानुजगंज विधानसभा में पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस का कब्जा है और बृहस्पति सिंह विधायक हैं। भाजपा में टिकट के कई दावेदार हैं लेकिन रामविचार नेताम रामानुजगंज में भाजपा का सबसे बड़ा चेहरा हैं। टिकट के सबसे मजबूत दावेदार भी हैं हालांकि पार्टी किसे टिकट देकर प्रत्याशी बनाएगी यह तो आने वाले समय ही बताएगा।

गुटबाजी के कारण मिली थी  हार
2018 चुनाव में भाजपा ने रामकिशुन सिंह को टिकट दिया था, लेकिन भाजपा के ही एक बागी प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में उतर गए,भाजपा के अंदर जमकर भीतरघात हुआ, इससे भाजपा के वोटों का बिखराव हो गया और कांग्रेस के प्रत्याशी बृहस्पति सिंह को बड़ी जीत मिली।

बृहस्पति सिंह पर जमकर साधा निशाना
लाभार्थी सम्मेलन के दौरान मंच से नेताम ने जहां केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों का बखान किया तो वहीं वर्तमान विधायक बृहस्पति सिंह पर भी जमकर निशाना साधा। नेताम ने कहा कि अब समय आ गया है,पिछले साढ़े चार साल से क्षेत्र की जनता त्रस्त है।नेताम ने कांग्रेस की सरकार पर गौठान के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। नेताम अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव से पहले रिचार्ज कर तैयारी में जुट गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news