बलरामपुर

राजपुर साप्ताहिक बाजार में पुलिस ने चलित थाना लगाकर लोगों को किया जागरूक
25-Jun-2023 7:53 PM
राजपुर साप्ताहिक बाजार में पुलिस ने चलित थाना लगाकर लोगों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजपुर, 25 जून।
थाना प्रभारी राजपुर अमित गुप्ता के नेतृत्व में राजपुर के साप्ताहिक बाजार में चलित थाना लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी गई। 

इस दौरान उन्होंने आधार कार्ड ,एटीएम का पिन नंबर न बताने, खाता नंबर किसी को नहीं बताने एवं फोन पे, गूगल पे में होने वाले सायबर फ्रॉड के बारे में जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार के सायबर ठगी होने पर तत्काल टोल फ्री नम्बर 1930  में या अपने नजदीकी थाने में सूचित करने हेतु कहा गया।

उक्त चलित थाना में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बाल विवाह अधिनियम, मानव तस्करी तथा महिलाओं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। इसी तरह अपने दो पहिया,एवं चार पहिया वाहनों का इंश्योरेंस (बीमा)अनिवार्य रूप से कराने, ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर तथा हेलमेट लगा कर दो पहिया वाहन चलाने के कानूनी प्रावधानों से रूबरू कराया गया।

उन्होंने शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, तीन सवारी नहीं चलने तथा अन्य यातायात नियमों की पालन करने की जानकारी दी गई एवं पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा महिलाओं के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति एप के बारे में बताते हुए हमर बेटी हमर मान के बारे में  चलित थाना के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान पुलिस थाना राजपुर से सहायक उप निरीक्षक कृष्णानंद सिंह ,प्रधान आरक्षक दीपचंद आरक्षक रिन्कु गुप्ता,रुप साय,मोती राजवाड़े, जगरनाथ पैकरा महिला आरक्षक अनुपमा कपूर सहित गाँवो से पहुँचे ग्रमीण एवं हार्ट बाजार के लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news