बलरामपुर

फर्जी तरीके से लेआउट कर विधायक मद की राशि आहरण करने का आरोप, कलेक्टर से शिकायत
27-Jun-2023 8:12 PM
फर्जी तरीके से लेआउट कर विधायक मद की राशि आहरण करने का आरोप, कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 27 जून।
जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत जपं कुसमी के पंचायत कंजिया में बिना काम हुए विधायक मद की राशि का फर्जी तरीके से लेआउट कर अग्रिम राशि आहरण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में कंजिया राज विद्या केंद्र के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत पत्र सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। 

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि विधायक प्रतिनिधि व मंडी अध्यक्ष को लाभ दिलाने फर्जी तरीके से लेआउट कर अग्रिम राशि आहरण कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है।

इस मामले को लेकर कंजिया सरपंच ने कहा कि सचिव प्रस्ताव में हस्ताक्षर करवा कर ले गए थे। चेक काटे जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि सचिव से पूरा जानकरी लेकर बताता हूं। प्रस्ताव में पंचों के हस्ताक्षर मामले में स्पष्ट जानकरी नहीं दी गई।

वहीं इस मामले में ग्राम पंचायत कंजिया सचिव भीमसेन ने खुद को किसी के दाह-संस्कार में शामिल होना बताया और बाद में बात करना कहा।

मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है, संबंधित अधिकारियों से बात करूंगा-जनपद अध्यक्ष
इस मामले को लेकर जनपद पंचायत कुसमी के अध्यक्ष हुमंत सिंह ने कहा कि मुझे इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है, कल कुछ लोगों से उक्त मामले के बारे में सुना हूं, अधिकारियों से बात कर जानकारी लूंगा और आगे की कार्रवाई के लिए बोलूंगा।

सीईओ को जांच के लिए बोला हूं- हरीश मिश्रा
जनपद पंचायत कुसमी के उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि राज विद्या केंद्र के सदस्य उनके पास  शिकायत लेकर आए थे। विधायक चिंतामणि महाराज एवं पार्टी की छवि धूमिल न हो, इसलिए मैंने जनपद सीईओ अभिषेक पांडे को  जांच करने के लिए बोला है। जांच उपरांत दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

जांच पश्चात करेंगे कार्रवाई-कलेक्टर
कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कहा कि शिकायत मिली है, जांच के लिए टीम गठित की गई है। जांच उपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

विधायक मद से नहीं हुआ है काम, शेड व शौचालय बनाने बोले थे- चिंतामणि महाराज
सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि ग्राम पंचायत कंजिया में सामुदायिक भवन का निर्माण विधायक मद से नहीं हुआ है। राज विद्या केंद्र के सदस्यों ने भवन में शेड एवं शौचालय बनाने के लिए बोला था, जिस पर मैंने स्वीकृति दी थी एवं वहां कार्य कराया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news