बलरामपुर

पौनी पसारी परिसर में बकरा बकरी मंडी
27-Jun-2023 8:19 PM
पौनी पसारी परिसर में बकरा बकरी मंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रामानुजगंज,27 जून।
मंगलवार को रामानुजगंज के पौनी पसारी परिसर में बकरा बकरी मंडी का आयोजन किया गया। बकरा मंडी में विकासखंड रामचंद्रपुर, बलरामपुर वाड्रफनगर के कुल 45 से 50 पशुपालक अपनी बकरा बकरियों को लेकर बिक्री करने के लिए मेला में उपस्थित हुए।

 मेले में कुल 255 बकरा बकरी आए, जिसमें से 40 से 45 बकरा बकरियों को व्यापारियों के द्वारा क्रय किया गया। आज की बकरा मंडी में कुल 3.5 लाख से 4 लाख तक की खरीद फरोख्त व्यापारियों एवम पशुपालकों के बीच हुई। 

रामानुजगंज के रिंग रोड पर पौनी पसारी परिसर में प्रति मंगलवार को बकरा बकरी मंडी का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पशुधन विकास विभाग एवम नगर पंचायत रामानुजगंज के द्वारा किया जाता है, जिसमें क्षेत्र के पशुपालक अपने बकरे बकरियों को बिक्री करने के लिए लेकर आते हैं। 

बकरा बकरी मंडी के सफल आयोजन में विभाग के उपसंचालक डॉ. तनवीर अहमद ,स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस एस सेंगर, बी बी गुप्ता, रमेश पुरी, लवकेश  पांडे, मुकेश पाल एवं क्षेत्रीय संस्था प्रभारी, पी ए आई डब्ल्यू का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news