बलरामपुर

समाज के विकास के लिए मिले सुझाव
28-Jun-2023 7:51 PM
समाज के विकास के लिए मिले सुझाव

रामानुजगंज, 28 जून। राम मंदिर प्रांगण में शौंडिक समाज की बैठक गत दिनों हुई। बैठक में शौंडिक समाज के क्षेत्र के प्रमुखजन उपस्थित रहे।

बैठक में समाज के कई लोगों ने समाज के उत्थान एवं विकास के लिए सुझाव दिए जिसमें समाज के विकास के लिए सुझाव आए तथा समाज की संरचना व्यवस्था के लिए कई महत्वपूर्ण नीति बनाई गई।

बैठक में प्रमुख वक्ता के रूप में अनूप गुप्ता केरता ने यह बात रखी गई कि सर्वप्रथम रामानुजगंज ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सभी गांव के समस्त शौंडिक परिवार के सदस्यों का एक सर्वे कराया जाए और उस सर्वे की सूची के हिसाब से आगे शौंडिक समाज के संगठन का निर्माण किया जाए। 

बैठक में आए विशिष्ट अतिथि अशोक गुप्ता द्वारा मुख्य रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि हमें आधुनिक युग में  विवाह उपरांत टूट रहे विवाह संबंधों को जोड़े रखने के लिए और समाज में आई हुई कुरीतियों को दूर करने पर पूरा कार्य करना होगा।

इस बैठक में भोला गुप्ता, रामगहन गुप्ता, सीताराम गुप्ता, संजीत गुप्ता (चुनू) रामकेवल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, विकाश गुप्ता, विक्रम गुप्ता,राहुल गुप्ता,कृष्णा गुप्ता,मुरारी गुप्ता, विनोद गुप्ता, सुमंत गुप्ता, आकाश गुप्ता, ओम गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, शुम्भु गुप्ता, काशी गुप्ता एवं समस्त सोंडिक समाज के प्रमुख जन उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन संजीत गुप्ता एवं सीताराम गुप्ता के द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन विक्रम गुप्ता के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news