राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ जूनियर बालिका हॉकी टीम की विजयी शुरूआत
29-Jun-2023 2:42 PM
छत्तीसगढ़ जूनियर बालिका हॉकी टीम की विजयी शुरूआत

एक तरफा मुकाबले में हॉकी बिहार को 0 के मुकाबले 19 गोल से किया पराजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 जून। हॉकी इंडिया द्वारा 27 जून से 07 जुलाई तक राउरकेला में आयोजित की जा रही 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर बालिका राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बुधवार को छत्तीसगढ़ ने अपना पहला मैच हॉकी बिहार के साथ खेला। जिसमें हॉकी बिहार को 19.0 से हराया। छत्तीसगढ हॉकी के खिलाडियों ने शुरूआत से अपने अच्छे खेल का परिचय देते मैच के दूसरे ही मिनट में टीम की अनिशा साहू ने गोल करते 1 गोल से बढ़त बना ली।

 छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने अपने शानदार खेल का परिचय देते मैच इस तरह से खेला की बिहार की टीम उसके डी तक पहुंचने में नाकाम रही। छत्तीसगढ़ ने पूरे समय मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। टीम मैच के मध्यांतर तक 0 के मुकाबले 11 गोलो से बढ़त बनाई हुई थी, जिसे बिहार के टीम को बराबर कर पाना मुमकिन नहीं था। मध्यांतर के बाद भी टीम आक्रामक पारी खेलती रही।

 एकतरफा मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम ने 0 के मुकाबले 19 गोल से जीत दर्ज की। छत्तीसगढ़ टीम की ओर से आंचल साहू ने 3, गीता यादव ने 5, अनिशा साहू ने 1, रजनी साहू ने 1, सुनीता कुमारी ने 1, अंजली ने 2, मोनिका तिर्की ने 1, मंतेस्वरी ने 2, जानवी यादव ने 1, शिवानी दिवाकर ने 2 गोल की। फारवर्ड खिलाड़ी आंचल साहू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। छत्तीसगढ़ हॉकी का अगला मैच 30 जून को दादर नगर हवेली के साथ खेला जाएगा।

टीम की इस जीत पर छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, महासचिव मनीष श्रीवास्तव, मैकु लाल यादव, जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायाण धकेता, नीलमचंद जैन, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, नरेश डाकलिया, भुषण सॉव, गणेश प्रसाद शर्मा, दौलत सिंह चंदेल, आशोक यादव, अनिल यादव, ज्ञानचंद जैन, हॉकी कोच अनुराज श्रीवास्तव, ऑशा थॉमस, कुमार स्वामी, अजय झा, प्रकाश शर्मा, महेन्द्र सिंग ठाकुर, विरेन्द्र सिंग भाटिया,  गुणवंत पटेल, अब्दुल कादिर, राजू रंगारी, मनीष गौतम, अमित माथुर, ममता गुप्ता, बबिता लिल्हारे, किशोर धीवर, शकील अहमद, तरूण यादव, अभिनव मिश्रा, खेमराज सिन्हा, सचिन खोब्रगढ़े, कृष्णा यादव आदि ने शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news