बलरामपुर

हाथी ने फार्म हाउस में मचाया उत्पात तोडफ़ोड़, सामान को पहुंचाया नुकसान
29-Jun-2023 8:22 PM
हाथी ने फार्म हाउस में मचाया उत्पात तोडफ़ोड़, सामान को पहुंचाया नुकसान

वन कर्मियों ने नगर से बाहर खदेड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
रामानुजगंज, 29 जून।
नगर में हाथी घुसकर फसल और सामान को नुकसान पहुंचाया। वन विभाग के कर्मियों ने उसे खदेड़ा गया।

रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक एक में स्थित प्रेमनाथ केसरी के फार्म हाउस में घुसकर हाथी ने 50 हजार रूपए के सिंचाई करने वाला पाइप को तोड़ते हुए तहस-नहस कर दिया, वहीं फार्म हाउस के सामने सडक़ पार करके शिवकुमार भुइया के खेत में चला गया, जहां पेड़ में लगे केला को खाया और बगल में सरजू साव के यहां चला गया और इसी बीच रामचंद्रपुर जनपद पंचायत कार्यालय एवं वन विभाग के जांच बैरियर होते हुए अस्पताल भवन के समीप पहुंच गया।
 
देखते ही देखते हाथी अटल चौक तक पहुंच गया यह सब को देखते हुए पूरे नगरवासी भयभीत हो गए थे कि कहीं घने बस्ती में न घुसे नहीं तो तबाही मच जाएगा। किसी तरह वन विभाग के लोगों के द्वारा उसे खदेड़ा गया।

अभी भी हाथी पहाड़ी मंदिर और वन वाटिका के जंगलों में विचरण कर रहा है। ज्ञात हो कि 1 सप्ताह पूर्व में भी ग्राम लुर्गी कनकपुर और रामपुर में 16 से 20 हाथी रात्रि के वक्त आ गए थे, जहां महावीर गंज के 62 वर्षीय बकरी चरवाह परमेश्वर यादव को मार डाला था। 
 
ग्रामीणों को तब पता चला था, जब जंगल से पूरे बकरी-बकरियां वापस अपने ग्रामीणों के घर पहुंच गए थे, लेकिन चरवाहा नहीं पहुंच पाया था। खोजबीन के बाद जंगल में मृत पड़ा हुआ था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news