बलरामपुर

ट्रैक्टर खरीदी में घोटाला, नपं कुसमी परिषद की बैठक का बहिष्कार
29-Jun-2023 8:43 PM
ट्रैक्टर खरीदी में घोटाला, नपं कुसमी परिषद की बैठक का बहिष्कार

नपं अध्यक्ष व सीएमओ पर भ्रष्टाचार का आरोप, हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 29 जून।
नगर पंचायत कार्यालय कुसमी में सतत प्रक्रिया के तहत बुधवार को बैठक हाल में परिषद की विशेष बैठक मुख्य नगर पालिका अधिकारी व कांग्रेस समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा रखी गई थी। इस बैठक में नगर पंचायत के भाजपा-कांग्रेस व निर्दलीय सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे।

 मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुसमी सहित नगर पंचायत अध्यक्ष व अन्य कर्मचारियों पर गोपनीय तरीके से ट्रैक्टर खरीदी कर स्वयं के आर्थिक लाभ के लिए भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सभी पार्षदों ने मिलकर जमकर हल्ला बोला, जिससे गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही। इस मामले में नगर पंचायत कुसमी सीएमओ नारायण साहू ने कहा कि आरोप गलत है, नियमानुसार खरीदी कर भुगतान किया गया है। 

कुसमी सीएमओ नारायण साहू पर रायपुर के एक फर्म से अत्यधिक दर पर ट्रैक्टर खरीदी कर शासकीय राशि का बंदरबांट किए जाने का आरोप लगाते हुए सभी पार्षदों ने जैसे ही मामले पर चर्चा करना शुरू किया, वैसे ही अध्यक्ष गोवर्धन राम ने पहले चुप्पी साध ली, फिर बातों ही बातों में फंस गए।

बैठक में ग्यारह विषयों पर बिंदुवार चर्चा किया जाना था, किंतु सवालों के घेरे में फसे सीएमओ व अध्यक्ष सभी पार्षद को संतोषप्रद जवाब देने में असफल रहे, जिस कारण असंतोष जाहिर होने पर परिषद की विशेष बैठक में आगे की चर्चा नहीं हो पाई और आधे-अधूरे चर्चा के बीच ही बैठक स्थगित हो गई।

हालांकि सभी पार्षदों ने एक राय होकर शासकीय पैसे की बंदरबांट को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष व सीएमओ पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि सीएमओ नारायण साहू द्वारा स्वयं के आर्थिक लाभ हेतु निकाय को प्राप्त राशि में भारी भ्रष्टाचार करते हुए निकाय को चूना लगाया है, जिसकी जाँच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

आरोप है कि निकाय में आवश्यकता को ध्यान में रखकर परिषद में ‘महिंद्रा ट्रैक्टर’ खरीदी हेतु प्रस्ताव पास किया गया था, जिस प्रस्ताव को दरकिनार कर परिषद के निर्णय की अनदेखी करते हुए सीएमओ ने अपनी मनमानी से 15वें वित्त आयोग मद से ‘महिंद्रा’ कंपनी से ज्यादा दाम में ‘फार्मट्रेक ट्रैक्टर’ रायपुर एजेंसी से खरीदी की गई है, जिससे निकाय को लाखों रुपए की आर्थिक क्षति हुई है। 

नपं कुसमी के कांग्रेस समर्थित उपाध्यक्ष जावेद रहमानी ने अपने ही पार्टी के पदाधिकारी पर हमला करते हुए कहा- बैठक में अध्यक्ष बताते कुछ हंै करते कुछ हैं। एक काम पास कराकर दस काम पास कर दिया जाता है हम सभी को कुछ पता नहीं चल पाता है। 

वार्ड क्रमांक 9 के भाजपा समर्थित पार्षद विकेश साहू ने कहा कि अठारह लाख पैसठ हजार का भुगतान ट्रैक्टर खरीदी कर किया गया है। जांच पड़ताल में उसकी कीमत करीब ग्यारह लाख होना बताया जा रहा है, जिससे स्पष्ट है कि करीब साढ़े सात लाख रुपए का यहां के अध्यक्ष व सीएमओ ने मिलीभगत करके गबन किया है। हम सभी 14 वार्ड के भाजपा व कांग्रेस पार्षद एक हैं। 

वार्ड -11 के निर्दलीय पार्षद सोमनाथ भगत ने कहा- बैठक में पहला मुद्दा रखा गया कि 15वें वित्त आयोग मद से ट्रैक्टर खरीदी में भारी अनियमितता हुई है, जिस विषय की चर्चा में अधिकारी द्वारा टाल-मटोल कर सही जवाब नहीं दिया गया, जिस पर आपत्ति जताकर बैठक का सभी पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया।

वार्ड 10 के भाजपा समर्थित पार्षद आनंद जायसवाल ने कहा-नगर पंचायत द्वारा ट्रैक्टर इंजन, टिप्पर व ट्रॉली खरीदी की गई है। खरीदी में लगभग सात लाख का घोटाला किया है, जब तक संतोषप्रद जवाब हमें नहीं मिलता, तब तक के लिए बैठक को स्थगित कर दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news