राजनांदगांव

संकल्पित भावना के साथ मन लगाकर करें मेहनत
30-Jun-2023 4:11 PM
संकल्पित भावना के साथ मन लगाकर करें मेहनत

 प्रतिभावान विद्यार्थियों से मिले कलेक्टर

राजनांदगांव, 30 जून। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों से मिले। उन्होंने इन विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि हर परिस्थिति में अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्पित भावना के साथ मन लगाकर मेहनत करें। कलेक्टर ने नीट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा करते उन्हें आगे और बेहतर तैयारी करने कहा। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते पढ़ाई के संबंध में जरूरी टिप्स दी। उन्होंने आने वाले समय में पढ़ाई के बीच आने वाले कठिनाई का डटकर सामना करने का मूलमंत्र दिया।

कलेक्टर ने कहा कि सफलता प्राप्त करने अनेक कठिनाइयां और चुनौतियां जीवन में आती रहती हैं। उन्होंने कहा कि हमें इन चुनौतियों का सामना करते अपने लक्ष्य को केंद्रित कर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि जीवन में हर सफल व्यक्ति को अनेक परिस्थितियों से गुजरना होता है। उन्होंने कहा कि हमें सफल व्यक्तियों के जीवन से प्रेरणा और सीख लेते आगे बढऩा चाहिए। जीवन में चुनौतियां आते-जाते रहती है, इससे कभी भी न ही घबराना चाहिए और न ही हताश होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। सफलता के लिए कड़ी मेहनत, लगन और लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्पित रहना आवश्यक है। एडीएम प्रेमलता चंदेल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते आने वाले समय में और अधिक मेहनत करने के साथ ही निरंतर मंजिल को प्राप्त करने कहा।

इस अवसर पर बीओ राजेन्द्र देवांगन समेत विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news