राजनांदगांव

पुरूषोत्तम मास में 18 से विविध आयोजन
30-Jun-2023 4:20 PM
पुरूषोत्तम मास में 18 से विविध आयोजन

 भजन संध्या एवं होंगे मंगल पाठ

राजनांदगांव, 30 जून। श्री सत्यनारायण मंदिर समिति सनातन संस्कृति के अनुसार विभिन्न त्यौहारों को सार्वजनिक रूप से मनाती आ रही है। इस वर्ष पावन सावन पुरुषोत्तम मास 18 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है।

श्री सत्यनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया, सचिव सुरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, मंदिर प्रभारी राजेश शर्मा, पवन लोहिया, श्याम खंडेलवाल, लक्ष्मण लोहिया, भवन व्यवस्थापक संतोष सिंघल व नीतीश अग्रवाल, सहसचिव रामावतार जोशी के अनुसार पुरुषोत्तम मास में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए चर्चा करने नगर की विभिन्न महिला मंडल के सदस्यों की बैठक श्री सत्यनारायण धर्मशाला में आयोजित की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से 15 दिन भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर मंथन हुआ। जिसके अनुसार 18 जुलाई को बाबा सेवक मंडल के भक्तों द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ, 19 को रामदेव भक्त हार्दिक व्यास द्वारा श्री रामदेव जी का जम्मा, 20 को महासर वाली मातारानी का पाठ, 21 को रानीसती दादीजी का मंगल पाठ, 22 को श्री हनुमान श्याम सखी मंडल द्वारा भजन, 23 को श्रद्धा महिला मंडल अंबागढ़ चौकी की बहनों द्वारा भजन, 24 को साकंबरी माताजी का मंगल पाठ, 25 को श्री राधाकृष्ण महिला मंडल का भजन, 26 को श्री कृष्ण जन्मोत्सव भजन, 27 को मां जीण भवानी मंगल पाठ, 28 को श्याम सेवक निखिल-श्याम द्वारा राधाजी का ब्यावला, 29 को श्याम दीवानी राधिका शर्मा का भजनोत्सव, 30 को डोंगरगढ़ के मयूर बिंदल का भजन, 31 को गायत्री परिवार द्वारा दीपोत्सव, एवं 01 अगस्त को श्री सत्यनारायण कथा के साथ महोत्सव की पूर्णाहुति होगी।

बैठक में भावना अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, दीपा शर्मा, अनुराधा लोहिया, मंजू खोखरिया, रंजना शर्मा, सरला खंडेलवाल, भगवती खंडेलवाल, संगीता महोबिया, रचना मेनन, मधु खंडेलवाल, माया शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु महिलाओं की उपस्थित रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news