बलरामपुर

दोस्तों संग स्कॉर्पियो में आकर की थी डीजल चोरी, एमपी का आरोपी गिरफ्तार
30-Jun-2023 8:18 PM
दोस्तों संग स्कॉर्पियो में आकर की थी डीजल चोरी, एमपी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजपुर, 30 जून।
राजपुर पेट्रोल पंप के सामने से एक ट्रक की टंकी का लॉक तोडक़र डीजल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय आरोपी को पुलिस ने अनूपपुर जिला के बिजुरी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो में आकर डीजल चोरी करता था।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी समसाद अंसारी निवासी बरबसपुर थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर ने थाना  आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 जून को उसके ट्रक में श्रीसीमेंट बलौदाबाजार से क्लिकर लोडकर औरंगाबाद लेकर जा रहा था। रात करीब 1. 30 बजे प्रकाश पेट्रोल पंप राजपुर के सामने ट्रक खड़ी कर आराम कर रहा था, उसी समय थोड़ी देर बाद एक बिना नम्बर का स्कार्पियो आकर खड़ी कर दिया,उसमें कुछ लोग उतर कर घूम रहे थे।  सुबह करीब 4 बजे सो कर उठा की देखा कि मेरे ट्रक का टंकी का लॉक टूटा हुआ था और टंकी से करीब 190 लीटर डीजल चोरी हो गया है।

मामले में थाना प्रभारी राजपुर अमित गुप्ता द्वारा 3 अलग-अलग टीम तैयार की गई और रात्रि में पाईंट ड्यूटी एवं समय बदल-बदल कर पेट्रोलिंग कर कई सीसीटीवी को खंगाला गया था। 

मुखबिर की सूचना पर भोला लोनी (36 वर्ष) सिलपुर थाना कोतमा जिला अनुपपुर (म.प्र.) को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

 आरोपी भोला लोनी को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया तथा एक अन्य अंतरराज्यीय आरोपी के बारे में बताया, जिसकी पतासाजी हेतु टीम तैयार कर ग्राम शिलपुर बिजुरी जिला अनुपपूर  मध्यप्रदेश जाकर आरोपी का पता चलने पर घेराबंदी कर आरोपी विजय कुमार केंवट (38 वर्ष) डोंगरीया थाना बिजुरी जिला अनुपपूर (मप्र) को अपने अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई।

उसने जुर्म करना स्वीकार किया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो तथा चोरी करने के औजार व 20 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news