राजनांदगांव

नवाज के नेतृत्व में दर्जनभर किसान दिल्ली रवाना
01-Jul-2023 3:17 PM
नवाज के नेतृत्व में दर्जनभर किसान दिल्ली रवाना

 सहकारिता सम्मेलन में होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 01 जुलाई। सहकारिता दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले सहकारिता सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में दर्जनभर किसान रवाना हो गए हैं। सहकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले लोग देशभर से इस आयोजन में शामिल होने जा रहे हैं।  प्रदेश के सभी जिलों से लोग इसमें शामिल होने जा रहे हैं।

आयोजन में शामिल होने जा रहे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेशभर में सराहनीय काम हुआ है। इधर दिल्ली में आयोजित इस सम्मेलन में सभी सहकारी समितियों को अपने मुद्दों को रखने और भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। सम्मेलन में मुख्य रूप से चर्चा नई सहकारी नीति के निर्माण, सहकारी समितियों के लिए अनुकूल कानून की आवश्यकता और उन तरीकों और साधनों पर केंद्रित होगी, जिनके माध्यम से सहकारी समितियां प्रतिस्पर्धा कर सके और अपनी व्यावसायिक साख को मजबूत करके बाजार अर्थव्यवस्था में पैर जमा सके।

 किसान चौपाल की प्रदेश में चर्चा

उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज द्वारा नांदगांव सहित तीन जिलों में मई के महीने में चलाए गए किसान चौपाल की भी प्रदेशभर में चर्चा रही है। किसानों को गन्ने की खेती से जोडऩे के लिए चलाई गई इस मुहिम में महीनेभर के भीतर 50 से अधिक गांव पहुंचकर नवाज ने सवा लाख किसानों से चर्चा की थी। इसके अलावा भी किसान सेवा सप्ताह जैसे आयोजन बैंक अध्यक्ष द्वारा किए जाते रहे हैं।

 यह किसान दिल्ली रवाना

नवाज के नेतृत्व में जिले से रितेश मेश्राम, नरेश शुक्ला, उदय प्रकाश, कलीराम चंद्रवंशी, रूपेश साहू, मदन नेताम, कमलेश यादव, कौशल चंद्रवंशी, रवि साहू, अंगद साहू, गिरधारी राम साहू, अगनू साहू, भीखम देवांगन, पहलाद लाउतरे भी दिल्ली रवाना हो गए हैं। ज्ञात हो कि इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से किसान दिल्ली जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news